Shardiya Navratri 2023 Day 9: शारदीय नवरात्रि का नौवां दिन, यूं करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, खुल जाएंगे भाग्य

Shardiya Navratri 2023 Day 9: 23 अक्टूबर को नवरात्रि का नौवां दिन है और नवरात्रि के नौवें दिन नवमी मनाई जाती है. इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

author-image
Sushma Pandey
एडिट
New Update
Shardiya Navratri 2023 Day 9

Shardiya Navratri 2023 Day 9( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Shardiya Navratri 2023 Day 9: शारदीय नवरात्रि का त्योहार अब समाप्त होने वाला है और कल यानी 23 अक्टूबर को नवरात्रि का आखिरी दिन हैं. नवरात्रि के नौवें दिन नवमी मनाई जाएगी. इस दिन को महानवमी और दुर्गा नवमी के नाम से भी जाना जाता है. नवमी के दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इसी दिन पूजा के साथ हवन और कन्या पूजन किया जाता है. इसके बाद व्रत पारण किया जाता है. वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विधि-विधान के साथ मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से जातक को सभी कार्य में सफलता मिलेती है. साथ ही घर-परिवार में खुशिया आती हैं. तो चलिए जानते हैं महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा कैसे करनी चाहिए. साथ ही जानिए मंत्र और भोग के बारे में. 

Advertisment

 मां सिद्धिदात्री की पूजा विधि-विधि

शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन सुबह उठकर स्नान कर लें और गुलाबी वस्त्र धारण करें. उसके बाद पूजा स्थल को साफ करें. साफ करने के बाद मां सिद्धिदात्री की प्रतिमा स्थापित करें. अब देवी को गुलाब का फूल या फिर कोई गुलाबी फूल अर्पित करें. फिर की भोग लगाएं. आखिरी में आरती करें और मां सिद्धिदात्री का आशीर्वाद लें. पूजा खत्म होने के बाद कन्या पूजन करें. 

मां सिद्धिदात्री को लगाएं ये भोग

महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री को नारियल, पंचामृत और पुआ का भोग जरूर लगाएं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन चीजों का भोग लगाने से माता बेहद प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं. 

मां सिद्धिदात्री के मंत्र

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ।
ॐ ग्लौं हुं क्लीं जूं सः ज्वालय ज्वालय ज्वल ज्वल प्रज्वल प्रज्वल ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ज्वल हं सं लं क्षं फट् स्वाहा ।।
वन्दे वांछित मनोरथार्थ चन्द्रार्घकृत शेखराम् ।
कमलस्थितां चतुर्भुजा सिद्धीदात्री यशस्वनीम् ।।
या देवी सर्वभूतेषु माँ सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।

कन्या पूजन

महानवमी के बाद ही नवरात्रि का पावन त्योहार समाप्त हो जाता है. इस दिन विधि-विधान के साथ  मां सिद्धिदात्री की पूजा करने और हवन करने के बाद कन्या पूजन करने का विधान है. कन्या पूजन के साथ ही नवरात्रि पर्व का समापन हो जाता है. वहीं नवरात्रि का दसवां दिन विजय दशमी या दशहरा मनाया जाता है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Source : News Nation Bureau

shardiya navratri Navratri navratri 2023 Maa Siddhidatri puja vidhi Maa Siddhidatri Shardiya navratri 2023
      
Advertisment