Shardiya Navratri 2022 Upay: नवरात्रि के दौरान इन उपायों को करने से न चूकें... बल, बुद्धि और संपत्ति से हो जाएंगे मालामाल

Shardiya Navratri 2022 Upay: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान कुछ उपायों को करने से व्यक्ति को बल, बुद्धि और संपत्ति का प्रबल आशीर्वाद मां से मिलता है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Shardiya Navratri 2022 Upay

नवरात्रि के दौरान इन उपायों को करने से प्राप्त होंगे बल, बुद्धि और धन ( Photo Credit : News Nation)

Shardiya Navratri 2022 Upay: शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर, दिन सोमवार को कलश स्थापना के साथ ही शुरू हो चुकी है. जिसका समापन 5 अक्टूबर, दिन बुधवार को होगा. इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिनों तक मनाई जाएगी. जगह जगह देश के कोने कोने में नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की विधिवत पूजा का विधान है. जहां एक तरफ धार्मिक दृष्टि से नवरात्रि बहुत शुभ और फलदायक मानी जाती है. वहीं, दूसरी तरफ ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान कुछ उपायों को करने से व्यक्ति को बल, बुद्धि और संपत्ति का प्रबल आशीर्वाद मां से मिलता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वो उपाय.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2022 Navdurga 9 Name Rahasya: नवदुर्गा के नौ नामों के पीछे है नौ महा रहस्य, इस नवरात्रि खुल गया ये भेद

- नवरात्रि के दौरान आप किसी भी एक दिन पानी में दही मिलाकर नहाएं. यदि आपके हाथ में पैसा लंबे समय तक नहीं टिकता है तो इस उपाय से घर में बरकत होगी और धन की वृद्धि होगी.

-  नवरात्रि के दौरान दुर्गा के 9 रूपों का हम स्मरण करते हैं. ऐसा माना जाता है कि वह हमारे लिए धन के योग बना सकती हैं. यदि आप नवरात्रि के किसी भी दिन पानी में हरी इलायची डालकर स्नान करेंगी तो आपको अपार धन मिलेगा. 

- नवरात्रि के दौरान आप धन लाभ के लिए माता लक्ष्मी की विशेष पूजा करें. इस दिन आप श्री सूक्तम का पाठ करें इससे आपको लाभ होगा.

- दुर्गा जी की नियमित रूप से पूजा अर्चना करें और उन्हें अष्टमी तिथि के दिन श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं. ऐसा करने से आपके लिए धन के योग तो बनेंगे ही और पति पत्नी के बीच संबंध भी मजबूत होंगे. 

- नवरात्रि के पांचवे दिन सफेद कौड़ी, कमल गट्टे, साबुत सुपारी, हरी इलाइची, मखाने सभी चीजें 5 की संख्या में लें और मुट्ठी भर हवन सामग्री के साथ मिश्रित करके 108 बार माला जा जाप करते हुए हवन करें. 

- नवरात्रि की पूजा के दौरान आप हनुमान जी के मंदिर जाएं और उन्हें पान का बीड़ा अर्पित करें. इस उपाय से आपके लिए धन के मार्ग खुलेंगे.

- यदि आप नौकरी और व्यापार में उन्नति चाहते हैं तो पान के पत्ते का इस्तेमाल नवरात्रि के नौ दिनों में करें. इन दिनों में आप पान का पत्ता लेकर इसमें कुछ गुलाब की पंखुड़ियां रखें और माता दुर्गा को चढ़ाएं. इस उपाय से आपका रुका हुआ धन भी वापस मिल जाएगा. 

- नवरात्रि में अपने घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का निशान बनाएं, ये भी सुख समृद्धि का कारक होता है. यदि आप हल्दी या कुमकुम से स्वास्तिक बनाएंगी तो  यह घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनाने में मदद करेगा. 

- नवरात्रि में कलश या घट की पूजा की भी विशेष मान्यता है. इस दौरान यदि आप घर में किसी वजह से घट स्थापित नहीं कर पा रही हैं, तो नियमित रूप से घट की पूजा मंदिर जाकर करें.

- नियमित रूप से दुर्गा सप्तशती अर्गला स्तोत्र का जाप करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें. इस उपाय से घर में धन की वर्षा होगी. नवरात्रि में दुर्गा मंत्र का जाप भी विशेष होता है. इन दिनों में यदि आप इस मंत्र का जाप करेंगी तो लाभदायक होगा. 

उप-चुनाव-2022 shardiya navratri 2022
      
Advertisment