Shanivaar Upay 2023 : अगर आपकी कुंडली में है शनि दोष, तो भूलकर भी न करें ये काम

शनिवार का दिन कर्मफल दाता शनिदेव का होता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Shanivaar Upay 2023

Shanivaar Upay 2023( Photo Credit : Social Media )

Shanivaar Upay 2023 : शनिवार का दिन कर्मफल दाता शनिदेव का होता है. इनके पास हर व्यक्ति के काम का लेखा-जोखा होता है. वह व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से उसका फल देते हैं. शनि का प्रकोप बहुत खतरनाक है, वे व्यक्ति को राजा से रंक भी बना सकते हैं. इसलिए इन्हें खुश रखना बेहद जरूरी है. इनके खुश होने से व्यक्ति पर कभी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती है. वहीं अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है, तो शनिवार के दिन किए गए कुछ उपायों के बारे में बताएंगे. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में शनिवार के दिन कौन से ऐसे काम है, जो भूलकर भी नहीं करना चाहिए, इसे बारे में विस्तार से बताएंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-Palmistry 2023 : अंगूठे का आकार बताएगा आपका भविष्य, होते हैं भाग्यशाली

शनिवार के दिन जरूर करें ये अचूक उपाय
1. सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें और  ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप जरूर करें. इसके बाद इनकी 7 बार परिक्रमा जरूर करें. 
2.शनिवार के दिन भिखारी को तेल से बने चीजों को खिलाएं, इससे शनिदेव जल्दी प्रसन्न होते हैं. 
3.शनिवार के दिन संध्या में गूगल का धूप जलाएं. 
4. इस दिन भिखारियों को काले उड़द का दान करें.  
5. इस दिन चीटियों को आटे में चीनी डालकर खिलाएं. 
6.शनिवार के दिन उड़द, तेल, तिल, और लड्डू को जहां हल न चला हो, वहां ले जाकर गाड़ दें. 
7.शनिवार के दिन लाल चंदन से ‘ऊं ह्वीं’ भोजपत्र पर लिख कर शनिदेव को अर्पित करें. 
8. शनिवार के दिन काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चीड़ियों को दाने डालें, इससे अगर आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई रुकावट आ रही होगी, तो वह दूर हो जाएगी. 

शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम 
1.शनिवार के दिन सरसों का तेल खरीदकर नहीं लाना चाहिए. पहले से खरीदे हुए तेल का उपयोग करें. 
2.शनिवार को लोग सरसों के तेल के साथ काला तिल भी दान करते हैं, लेकिन इस बात का आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए, तेल की तरह काला तिल भी शनिवार को नहीं खरीदना चाहिए. इससे शनिदेव बहुत नाराज हो जाते हैं.
3.शनिवार के दिन लोहे से बने समान नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन आप लोहे का दान कर सकते हैं. 
4.शनिवार के दिन जूते-चप्पल का दान करने से दोष दूर हो जाता है, लेकिन आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना है कि किसी को भी जूते-चप्पल उपहार में न दें और न ही लें. 
5.इस दिन किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए. इससे शनिदेव और भी ज्यादा नाराज हो जाते हैं. 
6.इस दिन उत्तर या पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. 

Shaniwar ke Upay 2023 news nation videos Shani Maharaj Photo Saturday Special Shaniwar Ke Totke news-nation bollywood news news nation live news nation live tv
      
Advertisment