इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा
पुरी वैश्विक अध्यात्म और स्वास्थ्य गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार : मुकेश महालिंग

Shani Jayanti 2025: शनि जयंती कब है? इस दिन करें ये आसान उपाय, दूर होंगी सारी परेशनियां

Shani Jayanti 2025: हिंदू धर्म में शनि जयंती का खास महत्व है. शनि जयंती हर साल ज्येष्ठ माह की अंतिम तिथि को मनाई जाती है. इस दिन शनि देव की पूजा करने का विधान है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Shani Jayanti 2025: हिंदू धर्म में शनि जयंती का खास महत्व है. शनि जयंती हर साल ज्येष्ठ माह की अंतिम तिथि को मनाई जाती है. इस दिन शनि देव की पूजा करने का विधान है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
Shani Jayanti 2022

Shani Jayanti 2025 (Social Media)

Shani Jayanti 2025: न्याय के देवता शनि जयंती का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. पंचांग के अनुसार शनि जयंती हर साल ज्येष्ठ माह की अंतिम तिथि को मनाई जाती है. इस दिन कर्मफल दाता शनि देव की पूजा करने का विधान है. साथ ही शनि जयंती पर दान-पुण्य करना भी बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा शनि दोष और साढ़े साती से गुजर रहे लोगों के लिए भी यह दिन विशेष महत्व रखता है. माना जाता है कि शनि जयंती पर अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो शनिदेव जल्द ही कृपा करने लगते हैं. आइए जानते हैं कब है शनि जयंती और साढ़े साती से मुक्ति पाने के क्या उपाय हैं...

Advertisment

शनि जयंती कब है

हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह की शुरुआत 26 मई को दोपहर 12:11 बजे होगी. जो अगले दिन यानी 27 मई की रात 8:31 बजे समाप्त होगी. ऐसे में शनि जयंती 27 मई 2025 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी.

शनि जयंती पर करें ये खास उपाय-

1. शनि देव को वृद्धावस्था का स्वामी ग्रह माना जाता है. जिस घर में वृद्ध माता-पिता को खुश रखा जाता है, वहां शनि देव की कृपा बनी रहती है. अगर शनि की पीड़ा दूर करने के लिए पहले बुजुर्गों को खुश रखें नहीं, तो शनि जयंती पर की गई सारी पूजा निष्फल हो जाएगी.

2. शनि जयंती के दिन गरीबों को लोहे का तवा और चिमटा दें. नंगे पैर चल रहे गरीबों को जूते या कपड़े दें. इससे शनि पीड़ा में बहुत राहत मिलती है.

3. न्याय के देवता शनि जंयती के दिन कांसे या लोहे के बर्तन में सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखकर इस कटोरी में तेल डालें और फिर इस कटोरी में तेल का दान कर दें. शनि जयंती पर ऐसा करने से नौकरी, व्यापार, विवाह में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं.

4. इस दिन पीपल और शमी के पेड़ के पास दीपक जलाने से कई तरह की परेशानियां दूर होती हैं. शनि की साढ़े साती या ढैय्या होने पर पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. साथ ही शनिदेव को शमी के फूल भी अर्पित करना चाहिए.

5. इसके अलावा शनि जयंती पर शनि को प्रसन्न करने के लिए गरीब लोगों को तेल से बनी चीजें खिलानी चाहिए. खास तौर पर मजदूर वर्ग के लोगों को.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

donate on shani jayanti according to your zodiac signs Shani Jayanti donate these things in shani jayanti daan according zodiac sign on shani jayanti
      
Advertisment