logo-image

Shani Dev Upay 2023: न्याय के देवता शनि के दंड से बचना है, तो करें ये उपाय

दिनांक 7 जनवरी 2023 दिन शनिवार को माघ महीना प्रारंभ होने जा रहा है

Updated on: 05 Jan 2023, 04:35 PM

नई दिल्ली :

Shani Dev Upay 2023 : दिनांक 7 जनवरी 2023 दिन शनिवार को माघ महीना प्रारंभ होने जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार शनिवार को प्रतिपदा तिथि के साथ पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा. ये राशि चक्र का सातवां नक्षत्र है. इस नक्षत्र के स्वामी गुरू हैं.जो शनिवार के दिन अपनी ही राशि में विराजमान रहेंगे. इससे बेहद खास संयोग बनने जा रहा है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि शनिदेव को प्रसन्न कैसे करें, अगर शनि खराब है, तो पता कैसे लगाना चाहिए. इसके अलावा शनि कब अशुभ होते हैं, शनि के क्या उपाय हैं, इसके अलावा शनि का बीजमंत्र क्या है?

शनिदेव को करें इस तरह प्रसन्न
दिनांक 7 जनवरी 2023 दिन शनिवार को शुभ संयोग बनने जा रहा है. इस दिन आप शनिदेव को आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं. शनिदेव को प्रसन्न करना बेहद जरूरी है, इनके प्रसन्न होने से आपको हर काम में सफलता मिलती है. वहीं अगर गलती से भी शनिदेव आपसे नाराज हो गए, तो वह आपके रातों की नींद भी उड़ा सकते हैं. 

अगर शनि है खराब, तो ऐसे लगाएं पता 
कहते हैं, जब शनि खराब होते हैं, तो व्यक्ति परेशानियों में घिरा रहता है. उसे अज्ञात भय सताने लग जाती है. व्यक्ति को किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती है. व्यक्ति एक स्थान पर टीक नहीं पाता है. व्यर्थ की यात्रा करना पड़ जाता है. नौकरी जाने का खतरा मंडराता रहता है. जॉब मिलने में समस्याएं उत्पन्न होने लग जाती है. सगे-संबंधियों के साथ रिश्ते खराब हो जाते हैं. दरिद्रता आने की समभावना बनीं रहती है. इसके अलावा कोई गंभीर रोग होने की संभावना रहती है. इसलिए शनिदेव की पूजा अवश्य करनी चाहिए. 

शनि कब अशुभ होते हैं ? 
ज्योतिष शास्त्र में शनि विशेष ग्रहों में से एक हैं. इन्हें न्याय का कार्क माना जाता है. शनिदेव किसी भी व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से उसका फल देता है. जो व्यक्ति दूसरों को कमजोर समझने लगते हैं, उन्हें शनिदेव दंड देते हैं. जो व्यक्ति अपने ही स्वार्थ के बारे में सोचता है, उसे शनिदेव अपनी दशा, साढ़े साती और उनकी ढैय्या के दौरान उन्हें बेहद कठोर दंड देते हैं. 

शनिदेव को करें इस तरह प्रसन्न
शनिवार के दिन शनि के पिता सूर्य को अर्घ्य देना शुभ और लाभकारी होता है. इससे शनिदेव बेहद प्रसन्न होते हैं. 

इन उपायों को करें, शनि देव होंगे प्रसन्न
-शनिवार के दिन शनि चालिसा का पाठ करना बेहद शुभ होता है. इस दिन शनि मंदिर में शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें. इससे शनि देव बेहद प्रसन्न होते हैं. 
-इस दिन कंबल का दान करना बेहद शुभ होता है. दान का दिखावा न करें, जरूरतमंदों को ही कंबल दान करें. 

ये भी पढ़ें-Vastu Tips 2023 : इस दिशा में मुंह करके न करें भोजन, होगा स्वास्थ्य हानि

इस मंत्र से शनि देव होंगे बेहद प्रसन्न
-ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।
-ॐ शं शनैश्चराय नमः।
-ॐ निलान्जन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।
  छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम॥