Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

पितृपक्ष में ऐसे सपने देखना होता है शुभ, सारे संकट होते हैं दूर 

पितरों के सपने आना सिर्फ अशुभ ही नहीं बल्कि शुभ भी होता है. खासकर अगर आपको पितृपक्ष में पितरों के सपने आते हैं, और आप सपने में ये देखते हैं तो ये काफी शुभ होता है.

पितरों के सपने आना सिर्फ अशुभ ही नहीं बल्कि शुभ भी होता है. खासकर अगर आपको पितृपक्ष में पितरों के सपने आते हैं, और आप सपने में ये देखते हैं तो ये काफी शुभ होता है.

author-image
Inna Khosla
New Update
pitripaksh sapna

Pitru Paksha Dreams( Photo Credit : news nation)

पितृपक्ष 29 सितंबर से शुरु हो रहे हैं. मान्याताओं के अनुसार इस दौरान पितर धरती पर आते हैं और अपने परिवजनों को आशीर्वाद देकर जाते हैं. इन दिनों आपको उनके निधन की तिथि पर श्राद्ध कर्म करना होता है जिससे वो शांति पाते हैं और उनकी कृपा आप पर बनीं रहती है. कहते हैं जो भी व्यक्ति पितृपक्ष में अपने घर में शांति बनाए रखते है, भगवान का नाम लेता है, पितरों की पूजा करवाता है, गरीबों की मदद करता है, दान धर्म करता है और अपना घर साफ रखता है इसे देखकर उनके पितरों को असीम शांति मिलती है. जिसके ऊपर एक बार उसके पितरों की कृपा हो जाए वो फिर हमेशा खुश रहता है. घर में सुख समृद्धि बनीं रहती है और आने वाले समय में तरक्की के मार्ग भी खुलते हैं. 

Advertisment

स्वप्न शास्त्र के अनुसार पितृ पक्ष में आने वाले कुछ सपने शुभ माना जाते हैं. ये सपने कौन से हैं और हमें क्या संकेत देते हैं आइए जानते हैं. 

अगर सपने में आप किसी पितर को खुश देख रहे हैं. वो हंसते हुए दिख जाएं तो ऐसा सपना खासतौर पर पितृपक्ष में देखना शुभ माना जाता है. इस सपने का संकेत होता है कि निकट भविष्य में आपको लाभ मिलने वाला है. इस तरह का सपना देखने का अर्थ होता है कि आपके सारी समस्याएं अब से खत्म हो रही हैं और आपको जल्द कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.

अगर आपने सपने में ऐसा देखा कि आपके पितर अपने बाल संवार रहे हैं तो ये इस बात का संकेत है कि आपके ऊपर आने वाले एक बहुत बड़ा खतरे को उन्होंने टाल दिया है. आप किसी बड़ी मुसीबत में आते-आते बच गए हैं. 

आपको अगर इस तरह का सपना आया है कि पितर दिख रहे हैं और वो शांत बैठे हैं तो समझ लें कि वो आपसे खुश हैं. उनकी कृपा आप पर बनीं हुई है और आपका कोई जरुरी काम जो अटका हुआ है वो उनकी कृपा से पूरा हो जाएगा. 

ये सारी जानकारी स्वप्नशास्त्र पर आधारित है. न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता. 

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Religion News pitru paksha pitru paksha 2023 pitru paksha dreams
      
Advertisment