Sawan Wishes 2023 : सावन के पवित्र माह में अपनों को भेजें ये खास संदेश

Sawan Wishes 2023 : सावन का महीना भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है. इस माह में हर तरफ वादियों में हरियाली झूमती है और दूसरी तरफ भगवान शिव के भक्त भक्तिभाव में विभोर होकर झूमते हैं.

Sawan Wishes 2023 : सावन का महीना भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है. इस माह में हर तरफ वादियों में हरियाली झूमती है और दूसरी तरफ भगवान शिव के भक्त भक्तिभाव में विभोर होकर झूमते हैं.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Sawan Wishes 2023

Sawan Wishes 2023( Photo Credit : social media )

Sawan Wishes 2023 : सावन का महीना भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है. इस माह में हर तरफ वादियों में हरियाली झूमती है और दूसरी तरफ भगवान शिव के भक्त भक्तिभाव में विभोर होकर झूमते हैं. आपके बता दें, इस बार सावन का महीना दिनांक 04 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और इस माह में 8 सोमवार आने वाले हैं, इसके साथ ही सावन इस बार 2 महीना के होने वाला है. इस माह में भगवान शिव के मंदिर में और शिवालय पर भारी भीड़ उमड़ती है. अब ऐसे में इस खास मौके पर अपनों को ये शुभ संदेश भेजें.

Advertisment

ये भी पढ़ें  - Sawan 2023 : सावन माह में भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना भगवान भोलेनाथ हो जाएंगे नाराज

अपनों को भेजें ये खास संदेश

publive-image

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें - Sawan 2023 : सावन में पड़ने वाली ये तिथियां है बहुत खास, जानें...

publive-image

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा
ऊँ: नम: शिवाय
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें - Sawan Special: सावन में करें इन 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, धुल जाएंगे जन्म-जन्मांतर के पाप

publive-image

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

publive-image

है हाथ में डमरू उनके
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं भोले नाथ
सावन सोमवार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं...

publive-image

भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

happy Sawan wishes happy Sawan wishes in hindi Happy Sawan 2023 Sawan wishes in hindi sawan month happy Sawan hindi wishes
Advertisment