Sawan 2025: आज 28 जुलाई का दिन धार्मिक में काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज एक साथ तीन त्योहार हैं. आज सावन महीने का तीसरे सोमवार का व्रत किया जाएगा. इसके साथ ही सावन महीने की मासिक विनायकी चतुर्थी का व्रत और अंदल जयंती भी है. वहीं आज कई शुभ योग भी बन रहे हैं. जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, आज के दिन विशेष उपाय करने का विधान है. आइए आपको बताते हैं कि आज कौन से शुभ योग बन रहे हैं और कौन से उपाय करने से आपको मनचाहा फल मिलेगा.
पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय सुबह 07 बजकर 22 मिनट से शुरू होकर 09 मिनट तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 44 मिनट से 03 बजकर 38 मिनट तक.
करें ये उपाय
देवों के देव महादेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन माह के तीसरे सोमवार पर गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें. साथ ही शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें. इसके बाद बाबा से अपनी कामना कहें. इस उपाय को करने से साध की हर मनोकामना पूरी होती है.
अविवाहित जातक शीघ्र विवाह और मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सावन माह के तीसरे सोमवार पर स्नान-ध्यान के बाद गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं.
वैवाहिक जीवन में सुख और शांति के लिए सावन माह के तीसरे सोमवार पर शिवलिंग पर घी अर्पित करें. आसान शब्दों में कहें तो घी से भगवान शिव का अभिषेक करें. इसके बाद शुद्ध जल या गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें.
अगर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं, तो सावन के तीसरे सोमवार पर पारद शिवलिंग घर ले आएं. इसके बाद भक्ति भाव से पारद शिवलिंग की पूजा करें. इस उपाय को करने से वास्तु दोष से संबंधित सभी परेशानी दूर हो जाती है.
शनिदेव की कृपा पाने के लिए सावन माह के तीसरे सोमवार पर स्नान-ध्यान के बाद काले तिल मिश्रित गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से राहु और केतु की बाधा भी दूर होती है.
सावन माह के तीसरे सोमवार पर विधि-विधान से देवों के देव महादेव की पूजा करें. वहीं, पूजा के बाद जथा शक्ति तथा भक्ति भाव से गरीबों के मध्य अन्न, जल, धन और वस्त्र का दान करें. इस उपाय को करने से अन्न-धन की कमी दूर हो जाती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)