Advertisment

Sawan: सावन का दूसरा सोमवार कब है, जानें कैसे करें महादेव की पूजा!

Sawan Somwar 2024: सावन महीने की शुरुआत हो गई है. सावन के सोमवार का भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. आज हम इस लेख में जानेंगे दूसरा सावन सोमवार कब है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Sawan Somwar 2024

Sawan Somwar (News Nation)

Advertisment

Sawan Somwar 2024: सावन का महीना भगवान भोलनाथ को समर्पित होता है. इस महीने के सभी सोमवार विशेष महत्व रखते हैं. सावन के महीने में भगवान भोलनाथ की उपासना से जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति तो होती ही है. सावन महीने के पहले सोमवार से 16 सोमवार व्रत भी शुरु किया जाता है. मान्यता है कि इस व्रत के प्रताप से वैवाहिक जीवन में सुख, अच्छा जीवनसाथी पाने की इच्छा और आर्थिक लाभ मिलता है. आज हम आपको बताएंगे सावन का दूसरा सोमवार कब है, साथ ही पूजा मुहूर्त और महत्व के बारे में.

सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024 को है. इस दिन प्रदोष काल में शिवलिंग पर बेलपत्र और जल चढ़ाएं साथ ही घी का दीपक जलाकर महादेव के मंत्रों का जाप करें. सावन सोमवार का व्रत समस्त सुख को प्रदान करता है.

दूसरा सावन सोमवार मुहूर्त

सावन के दूसरे सोमवार का ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04.17 - सुबह 04.59 तक है.

अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12.00 - दोपहर 12.55 तक है.

अमृत काल - सुबह 06.17 - सुबह 07.50 तक है.

पूजा विधि

शिवलिंग को गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी और शक्कर से अभिषेक करें.

सावन के दूसरा सोमवार पर शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं. धतूरा भगवान भोलेनाथ को बहुत प्रिय है.

भगवान भोलेनाथ को सफेद रंग के फूल बहुत पसंद हैं.

धूप और दीप जलाकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लें.

ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

इन्हें भी पढ़ें: Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी में बदले नियम, अब यूजी छात्रों को पास होने के लिए लाने होंगे ज्यादा नंबर!

व्रत कथा

सावन के सोमवार की व्रत कथा भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के प्रेम की कहानी से जुड़ी हुई है.

इस कथा को सुनने से मन शांत होता है और भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है.

Disclaimer: यह जानकारी सामान्य जानकारी के लिए है. किसी भी धार्मिक अनुष्ठान को करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना उचित होता है.

sawan somwar upay happy Sawan hindi wishes sawan somwar 2024 sawan somwar tips
Advertisment
Advertisment