बम-बम भोले से गूंज उठे शिवालय, ऐसे करें आदिदेव को प्रसन्न, व्रत के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं? यहां जानिए श्रावण मास के नियम

श्रावण मास का शुभारंभ आज हो गया है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. चहुंओर बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. सावन के महीने के लिए कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं. जिनका पालन करना जरूरी माना गया है. जानने के लिए पढ़िए ये खास रिर्पोट.

author-image
Publive Team
New Update
sawan 2024

sawan 2024( Photo Credit : social media )

Sawan Niyam: श्रावण मास का शुभारंभ आज हो गया है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. चहुंओर बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. शिव भक्त बाबा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. हिन्दू धर्म में सावन के महीने का बहुत अधिक महत्व होता है. यह माह भगवान शिव की पूजा और व्रत रखने के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. इस महीने में कई लोग सोमवार, प्रदोष और संपूर्ण महीने का व्रत रखते हैं. सावन के पहले सोमवार का विशेष महत्व होता है. आज सभी शिव भक्ति में डूबे हुए हैं. सावन माह का समापन 19 अगस्त 2024 को होगा. इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार पड़ेंगे, जो बेहद शुभ माने जाते हैं. सावन भगवान शिव और चंद्र देव का महीना माना जाता है. वैसे तो सावन का पूरा महीना ही शुभ है, लेकिन इसमें सोमवार का महत्व अधिक है. इस बार सावन की शुरुआत और समापन दोनों सोमवार के दिन हो रहे हैं. इस बार सावन में सोमवार भी पांच आएंगे. ऐसे में कई बार हमारे मन में एक सवाल जरूर आता है कि सावन के महीने में क्या करना चाहिए और क्या नहीं., व्रत के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं? आपकी इस दुविधा का हल हम लेकर आए हैं. इसके लिए कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं. जिनका पालन करना जरूरी माना गया है. श्रावण मास के नियम जानने के लिए पढ़िए ये खास रिर्पोट.

Advertisment

सावन के व्रत में खा सकते हैं ये चीजें

सावन के दौरान सात्विक भोजन ही खाना चाहिए, इसमें फल, सब्जियां, दही, दूध, मेवे शामिल हैं.
सावन माह में व्रत के दौरान साबूदाना और दूध से बनी खीर खा सकते हैं.
व्रत के दौरान मिठाई या खोआ से बनी चीजें खा सकते हैं.
भरपूर मात्रा में पानी, जूस और छाछ आदि का सेवन कर सकते हैं. इससे व्रत नहीं टूटता है.

इन चीजों को बिल्कुन न खाएं

सावन में उपवास के दौरान मसालेदार भोजन से बचें, क्योंकि इसे खाने से व्रट टूट सकता है.
व्रत के दौरान नमक का सेवन करने से आपका व्रत टूट सकता है.
सावन में कच्चा दूध और उससे बनी चीजें नहीं खानी चाहिए.
कढ़ी नहीं खानी चाहिए. लहसुन, प्याज नहीं खाना चाहिए.
हरि सब्जियां नहीं खानी चाहिए. बैंगन नहीं खाना चाहिए.
पानी सुपारी नहीं खानी चाहिए. खट्टी चीजें नहीं खानी चाहिए.
सावन में मांस, मछली और अंडे, मांस, मछली और अंडे का सेवन न करें और शराब भी न पिएं.

सावन क्या नहीं करना चाहिए

सावन में भगवान शिव की परिक्रमा नहीं करनी चाहिए.
शिव जी की पूजा में तुलसी के पत्ते और केतकी के फूल शामिल न करें.
शिव जी को हल्दी और कुमकुम न लगाएं.
इस महीने में किसी का भूलकर भी अपमान न करें.
सावन में मालिश नहीं करनी चाहिए.
सावन में कांसे के बर्तन में भोजन नहीं करना चाहिए.

सावन में क्या करना चाहिए 

सुबह में सुबह जल्दी उठें और मंदिर को प्रतिदिन साफ करें.
रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
शिवलिंग का जल, दूध, चीनी, घी, दही और शहद से अभिषेक करें.
सावन में अगर व्रत रख रहे हैं तो ब्रह्मचर्य का पालन करें.
ज्यादा से ज्यादा दान-पुण्य के कार्य करें.
गरीबों को भोजन कराएं. शिव जी के मंत्रों का जाप करें.
सावन के पूरे महीने शिवलिंग पर बेलपत्र भी जरूर चढ़ाना चाहिए.
व्रत के दौरान ध्यान और पूजा करें. मन को शांत रखें और क्रोध से बचें.
सावन का व्रत पूरे विधि-विधान से रखने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Source : News Nation Bureau

Religion Religion News sawan 2 sawan me kya khana chahiye sawan vrat niyam Sawan Vrat Niyam In Hindi sawan me kya karna chahiye news पुष्पा 2 sawan rules Sawan Me Kya Nahi Karna Chahiye Sawan Month Rules Sawan Niyam In Hindi Sawan Ke Niyam In Hindi
      
Advertisment