/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/22/art-84.jpg)
Sawan 2023( Photo Credit : newsnation )
Sawan 2023 : हिंदू धर्म में भगवान भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए सावन का महीना उत्तम माना जाता है. इस माह में भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है और इतना ही नहीं ज्योतिष शास्त्र में भी सावन का महीना बेहद खास माना जा रहा है. आपको बता दें, लगभग 19 साल बाद इस बार सावन पर बेहद अद्भुत संयोग बन रहा है. तो वहीं इस बार सावन 1 महीने के बजाय 2 महीने का होने वाला है. हालांकि विक्रम संवत 2080 में इस साल एक अधिक मास पड़ रहा है. अब ऐसी स्थिति में 12 महीने के बजाय 13 महीने के होंगे. जिसके कारण सावन का महीना 30 दिन का नहीं बल्कि 59 दिन का रहने वाला है. इस बार देवाधिदेव माहदेव के भक्तों को उनकी उपासना करने के लिए चार सोमवार के बजाय 8 सोमवार मिलेगा. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में सावन माह के बारे में बताएंगे, साथ ही इस बार सावन में पड़ने वाले सोमवार की तिथियां क्या है.
ये भी पढ़ें - Vinayak Chaturthi 2023: करियर में उन्नति और नौकरी पाने के लिए करें ये उपाय, जल्द मिलेगी सफलता
जानिए कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना
इस साल सावन 2023 का महीना बेहद ही दुर्लभ संयोग में बन रहा है. जिसके कारण भगवान शिव की अनेकों शुभ कृपा भक्तों पर पड़ने वाली है. ऐसा संयोग 19 साल बाद बनने जा रहा है और इसके साथ कुछ बेहद खास राशियां भी हैं. जिनके ऊपर भगवान शिव की कृपा रहने वाली है. इस बार सावन माह की शुरुआत दिनांक 4 जुलाई से शुरू हो रही है और इसका समापन दिनांक 21 अगस्त को होगा. इस बार सावन में शिव भक्तों के लिए भगवान शिव की उपासना करने के लिए और उन्हें प्रसन्न करने के लिए लगभग 2 महीने का समय मिलेगा.
वहीं ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से सौर मास और चंद्र मास के आधार पर पंचांग की गणना होती है. चंद्रवर्ष 354 दिन का होता है और सौर वर्ष 365 दिन का होता है. दोनों में लगभग 10 दिन का अंतर माना जाता है जिसे अधिक मास के नाम से जाना जाता है. इसलिए इस बार सावन का महीना 2 माह तक रहने वाला है.
जानिए सावन में पड़ने वाले सोमवार की तिथियां कितनी है?
सावन का पहला सोमवार दिनांक 10 जुलाई को है और वहीं दूसरा सोमवार दिनांक 17 जुलाई को है. तीसरा सोमवार दिनांक 24 जुलाई, चौथा सोमवार दिनांक 31 जुलाई, पांचवा सोमवार दिनांक 7 अगस्त, छठा सोमवार दिनांक 14 अगस्त और सातवां सोमवार दिनांक 21 अगस्त तथा आठवां सोमवार दिनांक 28 अगस्त को पड़ रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us