Sawan 2020: सावन का चौथा सोमवार आज, भूलकर भी न करें ये काम

आज यानी 27 जुलाई को सावन का चौथा सोमवार है.पूरे सावन मास में धार्मिक उत्सव होते हैं और विशेष तौर पर सावन को खास व्रत भी किया जाता है

author-image
Aditi Sharma
New Update
Shivratri of Sawan month

सावन 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

आज यानी 27 जुलाई को सावन का चौथा सोमवार है.पूरे सावन मास में धार्मिक उत्सव होते हैं और विशेष तौर पर सावन को खास व्रत भी किया जाता है. भारत में इस उत्सव को उत्साह के साथ मनाया जाता हैं. इस दौरान कुछ नियमों का पालन भी करना पड़ता है. ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी चीजें जो आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

Advertisment

1. कहा जाता है कि सावन मास में हरी पत्तेदार सब्जियां नहीं खानी चाहिए क्योंकि इस माह में इन सब्जियों में पित्त बढ़ाने वाले तत्व की मात्रा ज्यादा होती है.

2. कहा जाता है कि सानव मास में दूध भी नहीं पीना चाहिए क्योंकि इन दिनों ये भी पित्त को बढ़ाने का काम करती है.

3. सावन मास में सात्विक भोजन करना चाहिए.

5. इन दिनों किसी गाय या सांड को मारकर न भगाएं बल्कि उन्हें खाना खिलाएं

6. कहा जाता है कभी भी शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए

7. शास्त्रों में बैंगन को अशुद्ध माना गया है. ऐसे में सावन में बैंगन नहीं खाना चाहिए.

8. भगवान शंकर को कदंब,कठूमर,केवड़ा, शिरीष,कोष्ठ, कैथ,गाजर,कुनदऔर केतकी के फूल भूलकर भी न चढ़ाएं.

Source : News Nation Bureau

sawan 2020 Sawan Monday sawan fourth monday sawan month
      
Advertisment