जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के 709 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना, करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

पिछले 32 दिनों जारी वार्षिक तीर्थयात्रा में शनिवार तक 2,56,000 श्रद्धालु बफार्नी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।

पिछले 32 दिनों जारी वार्षिक तीर्थयात्रा में शनिवार तक 2,56,000 श्रद्धालु बफार्नी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के 709 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना, करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

अमरनाथ यात्रा : 709 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना (फाइल फोटो)

अमरनाथ यात्रा के लिए रविवार को 709 तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ।

Advertisment

पुलिस ने बताया, '20 वाहनों में सवार तीर्थयात्री भगवती नगर यात्री निवास से बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुए।'

पिछले 32 दिनों जारी वार्षिक तीर्थयात्रा में शनिवार तक 2,56,000 श्रद्धालु बफार्नी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।

60 दिवसीय यह यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।

बता दें कि कल से पवित्र मास सावन की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ देशभर के शिव मंदिरों में भगवान भोले के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई है। इस महीने में ही कावंड यात्रा भी शुरू होती है जिसमें शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है।

सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में शिव भगवान की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

और पढ़ें: सावन में हर दिन एक लाख शिवभक्त पहुंचते हैं 'बाबा नगरी' 

Source : IANS

Jammu and Kashmir amarnath yatra lord shiva temple sawan 2018
      
Advertisment