/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/11/-62.jpg)
Sarvartha Siddhi Yoga( Photo Credit : social media )
Sarvartha Siddhi Yoga : ज्योतिष शास्त्र में सभी योग का अपना एक अलग महत्व है. कोई भी काम बिना शुभ मुहूर्त देखे नहीं की जाती है. वहीं इन सभी योगों में बात करें शुभ योग की तो, सर्वार्थ सिद्धि योग का बहुत ही खास महत्व है. इसे बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में सर्वार्थ सिद्धि योग क्या है, ये शुभ योग कब-कब बनता है, ये अशुभ फल कब देता है, वहीं मई में कितने सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा हैं, इसेक बारे में विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें - Masik Shivratri 2023: जानें कब है मासिक शिवरात्रि, इस दिन बन रहा है खास संयोग
जानें क्या है सर्वार्थ सिद्धि योग
सर्वार्थ सिद्धि योग वार और नक्षत्र के संयोग से बनता है. वहीं सोमवार के दिन रोहिणी, पुष्य, मृगशिरा, पुष्य, अनुराधा और श्रवण नक्षत्र में इसका प्रभाव ज्यादा पड़ता है. अगर योग गुरुवार और शुक्रवार के दिन बनता है, तो इस दिन कोई भी तिथि हो, ये योग बेकार नहीं जाता है. वहीं कुछ खास तिथियों में ये योग बनने के बाद बी नष्ट हो जाता है.
वहीं द्वितीया और एकादशी तिथि होने पर ये शुभ योग अशुभ योग में बदल जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस योग में किए गए सभी काम सफल हो जाते हैं. अगर आप इस योग में नए कारोबार की शुरुआत कर रहे हैं या फिर शिक्षा ग्रहण करने की सोच रहे हैं, नई नौकरी पर जा रहे हैं या फिर गृह कार्य प्रारंभ कर रहे हैं. तो इस योग में किए गए सभी काम शुभ फलदायी साबित होते हैं.
ये भी पढ़ें - Shani Jayanti 2023: शनि जयंती के दिन इस विधि से करें पूजा, साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव होगा कम
जानें कब बनता है अशुभ योग
अगर सर्वार्थ सिद्धि योग द्वितीया या फिर एकादशी तिथि के दिन बन रही है, तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. अगर ये योग मंगलवार और शनिवार के दिन बन रहा है, तो इस योग में लोहा से संबंधित कोई चीज न खरीदें. इस योग में विवाह भी नहीं किया जाता है. इस योग में यात्रा करना और गृह प्रवेश करना भी अशुभ माना जाता है. अगर सर्वार्थ सिद्धि योग गुरु-पुष्य योग में बन रहा है, तो ये शुभ नहीं होता है.
मई में कितने है सर्वार्थ सिद्धि योग
इस साल कुल 162 सर्वार्थ सिद्धि योग रहेंगे. जिनमें जनवरी, अप्रैल को बीत चुका है और अब मई में सर्वार्थ सिद्धि योग दिनांक 3 मई, 12 मई, 16 मई, 18 मई, 20 मई, 22 मई, 25 मई और 29 मई को रहेगा. जबकि जून में ये योग दिनांक 5 जून, 11 जून, 13 जून, 17 जून, 25 जून, और 30 जून को है.