/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/01/weekly-predictions-50.jpg)
Weekly Horoscope 1st to 7th April 2024( Photo Credit : news nation)
Weekly Horoscope 1st to 7th April 2024: नया सप्ताह आज यानि 1 अप्रैल 2024 दिन सोमवार से शुरू हो चुका है. आने वाला सप्ताह जहां कुछ राशियों के लिए कई चुनौतियां लेकर आ रहा है तो वहीं कुछ राशियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. तो चलिए जानते हैं मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा. आइए ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी जानते हैं सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल.
1. मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों के लिए अप्रैल माह का पहला सप्ताह काफी शानदार रहने वाला है. इस हफ्ते इस राशि के जातक को धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. कारोबार में मुनाफा होगा. नौकरीपेशा जातकों को लाभ मिलेगा. प्रेम संबंध के लिहाजे सप्ताह शुभ रहेगा.
2. वृष राशि
अप्रैल माह का पहला सप्ताह वृष राशि वाले जातकों के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है. इस हफ्ते इस राशि के जातक को सोच-समझकर फैसला लेना होगा. सेहत का ध्यान रखें वरना आपकी सेहत बिगड़ सकती है. इस बात का ध्यान रखें कि क्रोध में आकर कोई भी फैसला न लें. वरना इससे बात बिगड़ सकती है. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.
3. मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए अप्रैल माह का पहला सप्ताह लाभदायक साबित होगा. इस हफ्ते आपको शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. शिव जी की कृपा से इस हफ्ते आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है. सेहत में सुधार होगा. नौकरी खोज रहे लोगों को मनचाहे रोजगार की प्राप्ति होगी.
4. कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों के लिए अप्रैल माह का पहला सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. इस हफ्ते आपको कार्यस्थल पर सावधान रहना होगा. कर्क राशि वाले जातकों को कोई भी जोखिमपूर्ण कार्यों को करने से बचना चाहिए. घर-परिवार में तनाव का माहौल रहेगा. वाद-विवाद से दूर रहें.
5. सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों के लिए अप्रैल माह का पहला सप्ताह गुडलक लेकर आ रहा है. इस हफ्ते आप अटके कार्यों को पूरा करने में कामयाब होंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. सेहत बेहतर रहेगा. कमाई का नया जरिया मिलेगा.
6. कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों को इस हफ्ते कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए. सप्ताह की शुरुआत में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस हफ्ते कार्य एवं जिम्मेदारियों में अचानक बदलाव होने की वजह से परेशानी झेलनी पड़ सकती है. सेहत का ध्यान रखें.
7. तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों को इस हफ्ते लाभ ही लाभ मिलने वाला है. आय के नए स्रोत बनेंगे. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. घर पर मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. लव पार्टनर से कोई बड़ा सरप्राइज मिल सकता है. सेहत में सुधार होगा.
8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए अप्रैल माह का पहला सप्ताह मिलाजुला रहेगा. घर पर तनाव बना रहेगा. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले आपको परेशान कर सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें. इस हफ्ते बेहतर होगा कि अपना कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की बजाय खूद ही करें.
9. धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों के लिए नया सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. लेनदेन से बचें. अधिक खर्च न करें. माता-पिता के सेहत का ध्यान रखें. करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
10. मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों को इस हफ्ते सतर्क रहना होगा. कोई करीबी आपको धोखा दे सकता है. दोस्तों के साथ मनमुटाव संभव. छात्रों के लिए समय शुभ है. नौकरीपेशा जातकों को सावधाव रहना होगा. कार्यस्थल पर आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
11. कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ साबित होगा. कारोबार में लाभ मिलेगा. नौकरी खोज रहे लोगों को इस सप्ताह सफलता मिलेगी. सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र पर आपके काम की तारीफ होगी.
12. मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों के लिए नया सप्ताह सौभाग्य लेकर आया है. कार्यस्थल पर आपको नई जिम्मेदारियां मिलेगी. छात्रों के लिए सप्ताह शुभ साबित होगा. आमदनी का नया जरिया मिलेगा. सेहत बेहतर रहेगा. भौतिक सुख-साधनों की प्राप्ति होगी. भाग्य का भरपूपर साथ मिलेगा.
Source : News Nation Bureau