Weekly Horoscope 18th to 24th December 2023: नए हफ्ते की शुरूआत होने वाली है. आने वाला सप्ताह जहां कुछ राशियों के लिए कई चुनौतियां लेकर आ रहा है तो वहीं कुछ राशियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. तो चलिए जानते हैं मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा. आइए ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी जानते हैं सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल.
1. मेष राशि (Aries)
मेष राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह नया बदलाव लेकर आया है. इस हफ्ते आपको सभी काम में सफलता मिलेगी. हेल्थ बेहतर रहेगा. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. नौकरीपेशा लोगों को सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. आपको कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिलेगी.
2. वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. इस हफ्ते आपको सोच-समझकर फैसले लेने की जरूरत होगी. अधिक खर्च करने से बचें. वरना आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती है. दाम्पत्य जीवन में तकरार संभव है
3. मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह लकी साबित होने वाला है. यह सप्ताह मिथुन राशि वाले जातकों के लिए नया अवसर लेकर आया है. नौकरी खोज रहे लोगों को इस हफ्ते नई नौकरी मिलने की संभावना है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. इस हफ्ते आप पूरे आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
4. कर्क राशि (Cancer)
सप्ताह की शुरुआत में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि धीरे-धीरे चीजें ठीक हो जाएंगी. कार्यस्थल पर सावधान रहें. किसी भी अजनबी पर ज्यादा भरोसा न करें. लव पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.
5. सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह काफी भाग्यशाली साबित होने वाला है. आपके सोचे हुए सभी काम पूरे हो जाएंगे. सेहत बेहतर रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह शुभ है. कई दिनों से चली आ रही आपकी सभी परेशानियों का अंत हो जाएगा. कामकाजी महिलाओं के लिए सप्ताह शुभ है.
6. कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वाले जातकों को सफलता पाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. इस हफ्ते वाद-विवाद से दूर रहें. किसी पर भी भरोसा न करें. काम के सिलसिले में यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो अभी थोड़ा रुक जाएं. आपको अपना काम कल पर टालने से बचना चाहिए.
7. तुला राशि (Libra)
तुला राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह लकी साबित होने वाला है. इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. परिवारवालों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाएंगे.
8. वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. इस हफ्ते बनते कार्यों में रुकावटें आने से मन उदास रहेगा. कार्यक्षेत्र में सावधान रहने की जरूरत है. किसी से भी वाद-विवाद न करें. सेहत का ध्यान रखें.
9. धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वाले जातकों को इस हफ्ते अपने रिश्तों का विशेष ध्यान रखना होगा. इस हफ्ते धनु राशि वाले जातकों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. किसी भी अजनबी पर भरोसा न करें. छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है.
10. मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वाले जातकों के आने वाला सप्ताह नई सौगात लेकर आया है. इस हफ्ते करियर में आपको जोरदार सफलता मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ मिलेगा. आपके अधूरे काम पूरे होंगे. काम में आ रही सारी अड़चनें दूर होंगी. इस सप्ताह आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा.
11. कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वाले जातकों को इस हफ्ते भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. जीवन में लंबे समय से चली आ रही समस्या दूर होगी. कारोबार में मुनाफा मिलेगा. इस हफ्ते कुंभ राशि वाले जातकों को मनचाहा लाभ मिलेगा. वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ेगा. नया काम शुरू करने के लिए सप्ताह शुभ है.
12. मीन राशि (Pisces)
सप्ताह की शुरुआत में आपको अनचाहे खर्चों का सामना करना पड़ सकता है. इस हफ्ते आपको सेहत का ध्यान रखना होगा. आपको अपने खान-पान और दिनचर्या पर ध्यान देने की जरूरत होगी. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है.
Source : News Nation Bureau