Samudrik shastra: नाक की बनावट बताएगा आपका व्यक्तित्व, यहां पढ़ें

इंसान के स्वाभाव से ही हम उनके बारे में पता लगाते हैं

इंसान के स्वाभाव से ही हम उनके बारे में पता लगाते हैं

author-image
Aarya Pandey
New Update
Samudrik shastra:

Samudrik shastra:( Photo Credit : Social Media )

Samudrik shastra : इंसान के स्वाभाव से ही हम उनके बारे में पता लगाते हैं.उसके रहने का तरीका कैसा है, कैसा व्यक्तितिव का है वह इंसान ये सब हम उनके बाहरी व्यक्तित्व से पता करते हैं, मगर नाक की बनावटें भी आपके बारे में काफी कुछ बयां करती है, तो आइए हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि नाक के आकार के बारे में कैसे व्यक्तित्व के होते हैं ऐसे लोग, नाक की बनावट उनके बारे में क्या बताती है, ये सब हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे.

Advertisment

जानिए नाक की बनावटें क्या बयां करती है?

1- पतली नाक वाले लोग कैसे होते हैं
ऐसे लोग बेहद घमंडी किस्म के होते हैं, ये बेहद कड़वा बोलते हैं, जोभी बात होती है, ये सीधे मुंह पर बोलते हैं. इन लोगों को कामयाबी बेहद जल्दी मिल जाती है. 

2- लंबी नाक वाले लोग
लंबी नाक वाले लोग जो ठान लें, वो करके ही मानते हैं. थोड़े भावुक होते हैं. ये लोग कला से बेहद प्यार करते हैं.ये बेहद धार्मिक होते हैं. 

3-दबी नाक वाले लोग
दबी नाक वाले लोगों का व्यक्तित्व बेहद संवेदनशील होता है.ये बेहद ईमानदार होते हैं. विचारवादी होते हैं. अपने काम को बेहद सरल भाव से करते हैं. 

4-छोटी नाक वाले लोग
छोटी नाक वाले लोग बहुत शरारती होते हैं, काफी मजाकिया होते हैं. बेपहरवाह होते हैं. ये किसी भी काम को करने में बेहद आगे रहते हैं. अपने जिंदगी का हर फैसला बिल्कुल ठीक ढंग से लेते हैं. 

 

Samudrik Shastra samudrik shastra in hindi Samudrik Shastra About Body Samudrik Shastra About Nose
      
Advertisment