New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/29/lips-33.jpg)
Samudrik Shastra Lips 2022( Photo Credit : Social Media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Samudrik Shastra Lips 2022( Photo Credit : Social Media )
Samudrik Shastra Lips 2022: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर की बनावट से उसके व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है. वहीं हमारी आंखें, नाक मुंह, होठ, पैरों की अंगुली इत्यादि से हम अपने भविष्य के बारे में पता लगा सकता हैं. किसी भी व्यक्ति के होंठ सिर्फ उसकी खुबसुरती नहीं बताती है, इसके अलावा उसके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बयां करती है, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में होठ के बनावट के बारे में बताएंगे, कि उनक व्यक्तित्व कैसा होता है.
ये भी पढ़ें-Tips For Weak Jupiter : क्या आपकी कुंडली में गुरु ग्रह है कमजोर, नहीं करेंगे उपाय तो बिगड़ेगा खेल
होंठ से जानें अपना व्यक्तित्व
1. पतले होंठ वाले लोग
जिन लोगों के होंठ पतले होते हैं. उस व्यक्ति का स्वभाव अच्छा होता है, ऐसे लोग दूसरों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. धन बजट करना इनकी पहली प्राथमिकता होती है. करियर को लेकर इनको मेहनत ज्यादा नहीं करना पड़ता है. ये बेहद स्मार्ट वर्क करते हैं. ये सुंदर चीजों की तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं.
2.ऐसे होते हैं मोटे होंठ वाले लोग
जिस व्यक्ति का होंठ मोटा होता है, ऐसे लोग बेहद कठोर स्वभाव के होते हैं. सामाजिक रूप से बेहद अलग होते हैं. ऐसे लोग काफी संवेदनशील होते हैं.
3.लाल होंठ वाले लोग
जिन लोगों का होंठ लाल होता है, ऐसे लोग शारीरिक रूप से साहसी और स्वस्थ्य होते हैं. ये किसी भी तर्क को बड़े ही आसानी से समझ जाते हैं. ऐसे लोग उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले होते हैं.
4.अगर जिस व्यक्ति के नीचे का होंठ मोटा हो
जिस व्यक्ति के नीचे का होंठ मोटा होता है, ऐसे लोग धन को लेकर काफी चिंतीत रहते हैं, इसके अलावा इनके पास कितने भी पैसे क्यों न आ जाएं, ये दुखी ही रहते हैं. ऐसे व्यक्ति सुख भोगते हैं.
ये भी पढ़ें-Tips For Weak Jupiter : क्या आपकी कुंडली में गुरु ग्रह है कमजोर, नहीं करेंगे उपाय तो बिगड़ेगा खेल
5.काले होंठ वाले लोग
जिन लोगों के होंठ का रंग काला होता है, ऐसे लोग तोज,बुद्धिमा चालाक और ज्यादा बात करने वाले माने जाते हैं. ये किसी भी परिस्थिति में खुद को डालकर अपने हौसलें बुलंद करते हैं.