logo-image

सामुद्रिक शास्त्र 2022 : माथे की बनावट बताएगा आपका भविष्य,जानें क्या है राज

सामुद्रिक शास्त्र में हमारे शरीर की बनावट से हम अपने भविष्य के बारे में जान सकते हैं.कहते हैं कि शरीर की बनावट हमारे गुण और व्यक्तित्व के बारे में बताते है,

Updated on: 29 Nov 2022, 08:08 PM

नई दिल्ली :

सामुद्रिक शास्त्र 2022 : सामुद्रिक शास्त्र में हमारे शरीर की बनावट से हम अपने भविष्य के बारे में जान सकते हैं.कहते हैं कि शरीर की बनावट हमारे गुण और व्यक्तित्व के बारे में बताते है, कि हम कैसे हैं. ऐसे में माथे की लकीर भी हमारे जीवन और व्यक्तित्व के बारे में बहुत सारी चीजें बताती हैं.तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि माथे की लकीरों के बारे में, कि आखिर माथे की लकीर आपके बारे में क्या बयां करते हैं.


माथे की लकीर बताती है ये बात
1-तीन उंगली से जिसका माथा चौड़ा हो 
जिनका माथा तीन उंगली से चौड़ा होता है, वह बहुत भाग्यशाली होती हैं, ये जहां भी जाती हैं, सुख-समृद्धि लेकर आती है, ऐसी लड़कियां अपने मेहनत के बल पर ही आगे बढ़ती हैं.

2-अगर माथे पर त्रिशूल का निशान हो
अगर आपके माथे पर त्रिशूल का निशान हो, तो इसका मतलब यह है कि इनका पति इनसे बहुत प्यार करता है, ये अपने पति के लिए कुछ भी कर सकती हैं, ये समाज में मान-प्रतिष्ठा कमाती हैं. 

3-छोटा माथा 
जिनका माथा छोटा होता है, वह बहुत चंचल और चुलबुली होती हैं.यह अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाती हैं, ये काम करने से कभी पीछे नहीं हटती हैं.

ये भी पढ़ें-Geeta Jayanti 2022: गीता जयंति के दिन करें ये उपाय, रोगों से मिलेगी मुक्ति

4-जिनका माथा अंदर की तरफ होता है
जिनका माथा अंदर की तरफ होता है, ऐसे लोगों का मन बहुत साफ होता है. ये थोड़े गुस्से मिज़ाज वाले होते हैं. इनकी कभी किसी से नहीं बनती है.