/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/30/hair146685371422650x425062516045259-17.jpg)
Samudrik shastra 2022( Photo Credit : Social Media )
Samudrik shastra 2022 : इंसान का स्वभाव और व्यक्तित्व ही उसके बारे में सब कुछ बताता है. हम उसके हाव-भाव, रहन-सहन से उसके बारे में सबकुछ जान सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, हम इंसान के बाल से भी उसके बारे में पता लगा सकते हैं, कि इंसान कैसा है. वहीं जिनके बाल पतले होते हैं, तो इसका मतलब यह है कि उसका स्वभाव दूसरे लोगों की तुलना में सबसे अच्छा होता है. जिनके बाल पतले होते हैं, वह व्यक्ति साफ दिल का होता है और यह सबसे प्रेम करने वाला होता है. वहीं जिस व्यक्ति के बाल मोटे होते हैं, उस व्यक्ति के जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है, जिनके बाल छोटे होते हैं या फिर जिनके बाल चिपके हुए होते हैं, वो कैसे होते हैं. तो आइए आज हम आपको बताएंगे कि बाल हमारे बारे में क्या राज बताता है, हमारे व्यक्तित्व के बारे में क्या संकेत देता है.
बाल खोलेगा आपका राज
1- सामुद्रिक शास्त्र में हम बाल से उस व्यक्ति के गुण के बारे में पता लगा सकते हैं. कहते हैं, जिनके बाल लंबे होते हैं, वह बेहद तेज और ऊर्जावान होते हैं.
2- जिस व्यक्ति का बाल पतला होता है, वह व्यक्ति साफ दिल का होता है, सबसे प्रेम करने वाला होता है. इनके जीवन में दोस्त के साथ-साथ दुश्मन भी ज्यादा होते हैं.
3- जिनके बाल मोटे होते हैं, वह व्यक्ति बेहद धनवान होता है, उनके जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं होती है, यह जल्दी किसी भी बात पर क्रोधित हो जाते हैं.
4- जिस व्यक्ति के बाल छोटे होते हैं, वह बहुत तेज व्यक्तित्व के होते हैं, इनको काम निकलवाना बेहद अच्छे से आता है.
ये भी पढ़ें-Mokshada Ekadashi 2022: इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ है पंचक और भद्रा काल, यहां है पूरी जानकारी
5-जिनके बाल चिपके हुए होते हैं, वह लोगों बेहद ज्यादा बोलने वाले प्रवृति में आते हैं, इसलिए ये वाद-विवाद में भी हमेशा उलझते रहते हैं.