Samudra Shastra: शरीर के इन जगहों के तिल होते हैं बेहद शुभ, ऐसे लोग जीवन में करते हैं खूब तरक्की!

Samudra Shastra: वैदिक सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इन तिलों का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. सामुद्रिक शास्त्र में शरीर पर मौजूद तिलों के बारे में विस्तार से बताया गया है. आज हम आपको शरीर पर मौजूद कुछ खास तिलों के बारे में बताएंगे जो बेहद भाग्यशाली होते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
s

Moles are lucky on these body parts

Moles Are Lucky on these Body Parts: हर व्यक्ति के शरीर पर तिल जरूर होते हैं. वैदिक सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार इन तिलों का कोई न कोई मतलब जरूर होता है. सामुद्रिक शास्त्र में शरीर पर मौजूद तिलों के बारे में विस्तार से बताया गया है. इंसान के शरीर पर मौजूद यह तिल शुभ भी हो सकते हैं और अशुभ भी हो सकते हैं. शरीर पर मौजूद ये तिल व्यक्ति के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. आज हम आपको शरीर पर मौजूद कुछ खास तिलों के बारे में बताएंगे जो बेहद भाग्यशाली होते हैं.

Advertisment

दाएं गाल पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के दाएं गाल पर तिल होता है वह शुभ माना गया है. दाएं गाल पर तिल का होना खुशहाली का संकेत देता है.  इसका मतलब आप अपने जीवन में हमेशा खुशहाल रहेंगे. लेकि बायां गाल पर तिल का होना अशुभ माना जाता है.

माथे पर तिल होना

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, किसी महिला के माथे पर तिल होना सौभाग्य की निशानी है. जिन महिलाओं के माथे पर तिल होता है वह महिलाएं अपने जीवन में ऊंचे पद पर होती हैं. ऐसी महिलाएं में कूट-कूट कर ज्ञान का भरी होती हैं.

नाभि के ऊपर तिल

जिस व्यक्ति की नाभि के ऊपर तिल का होता है वो लकी होता है. वह इंसान खूब पैसा कमाता है. साथ ही खर्चा भी ज्यादा होता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोगों को कभी भी आर्थिक तंगी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.

सीने के बीच तिल

जिन लोगों की छाती के मध्य में तिल होता है वे बहुत भाग्यशाली और अच्छे भाग्य वाले होते हैं. इन लोगों को समाज में बहुत मान-सम्मान मिलता है. अगर किसी व्यक्ति के गर्दन के पास तिल है तो यह उस व्यक्ति के लिए बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि गले पर तिल होने से व्यक्ति अपने जीवन में खूब सारा पैसा कमाता है. साथ ही खूब तरक्की करता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

mole on body Samudra Shastra
      
Advertisment