Samudrik Shastra on Foot : शांतिप्रिय होते हैं ऐसे लोग, पैर देखकर आसानी से जान लेंगे आप

Samudrik Shastra on Foot: किसी के पैर देखकर आप आसानी से जान सकते हैं कि वो शांतिप्रिय है या फिर किसी दूसरे पर हावी होने के स्वभाव वाला इंसान है, पैर की शेप बताती है कि व्यक्ति मेहनती होगा या फिर आलसी

Samudrik Shastra on Foot: किसी के पैर देखकर आप आसानी से जान सकते हैं कि वो शांतिप्रिय है या फिर किसी दूसरे पर हावी होने के स्वभाव वाला इंसान है, पैर की शेप बताती है कि व्यक्ति मेहनती होगा या फिर आलसी

author-image
Inna Khosla
New Update
Samudrik Shastra on Foot

Samudrik Shastra on Foot( Photo Credit : news nation)

Samudrik Shastra on Foot : क्या आप जानते हैं आपके पैर भी किस्मत का राज खोलते हैं. आपने कई बार कहते सुनते लोगों को देखा होगा कि ये इंसान सब पर चढ़ा सा रहता है, तो किसी के बारे में सुना होगा ये बहुत शांत आदमी है. या किसी के बारे में ये भी सुना होगा कि ये बहुत मेहनती है. इस तरह के लोगों की पहचान करना ज्यादा मुश्किल नहीं है. अगर आप समुद्र शास्त्र के बारे में जानते हैं तो आप ये भी जानते हैं कि किसी के सिर से लेकर पांव तक आप उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों को देखकर उनके बारे में कई बातो का पता लगा सकता है. तो आइए जानते हैं शांतिप्रिय या कठिन परिश्रम करने वाले लोगों के पैर कैसे होते हैं. 

1. दूसरों पर हावी होने का स्वभाव

Advertisment

समुद्र शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि जिन लोगों के पैरों में अंगूलिया अंगूठे से घटते क्रम होती हैं ऐसे लोग हमेशा दूसरों पर हावी होने की कोशिश में रहते हैं. ये कभी किसी की नहीं सुनते. हमेशा हर चीज़ पर अपना अधिकार जताने वाले होते हैं. ये लोग चाहते हैं कि हर जगह उन्हें पूरा मान-सम्मान मिले और सभी उनकी बात मानें. अगर कोई ऐसा नहीं करता या इनकी बात नहीं मानता   अगर घर-परिवार या समाज में कोई व्यक्ति इनकी इच्छा के अनुसार नहीं चलता है तो इन्हें गुस्सा आता है. इस प्रकार के पैर होते हैं तो व्यक्ति अपने जीवनसाथी पर आवश्यकता से अधिक हावी रहता है.

2. कठिन परिश्रम करने वाले लोग 

जिन लोगों के पैर में अंगूठा और उसके पास की दो उंगलियां बराबर हों और शेष उंगलियां छोटी हों तो व्यक्ति कठिन परिश्रम करने वाला होता है. ऐसे लोग अपने श्रम के बल पर कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं. मेहनत के बल पर ही इन्हें मान-सम्मान भी प्राप्त होता है. ऐसे पैर वाले इंसान दूसरों के काम की तारीफ भी करते हैं और इन्हें मेहनती लोग पसंद भी करते हैं. इस प्रकार के पैर का शेप होने पर घर-परिवार में भी अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाते हैं. अपनी मेहनत के बल पर बड़ा मुकाम बनाते हैं.

3. अद्भुत ढंग से करते हैं काम

जिन लोगों के पैरों में अंगूठे के पास वाली उंगली ज्यादा बड़ी होती हैं और बाकि उंगलियां छोटी होती हैं, किसी भी काम को यूनिक तरीके से करना पसंद करते हैं. काम के संबंध में इनकी प्लानिंग बहुत अलग और बेस्ट होती है. अपनी योजनाओं के बल पर इन्हें विशेष स्थान भी मिलता है. घर-परिवार में भी इन लोगों को विशेष सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं.

4. शांति प्रिय होते हैं ये लोग

जिन लोगों के पैर में अंगूठा लंबा और शेष उंगलियां छोटी हों और उंगलियों की लंबाई बराबर हो तो व्यक्ति कूल माइंड होता है. इन्हें किसी भी काम को ठंडे दिमाग से करना पसंद होता है. ये लोग कभी भी एकदम से नाराज नहीं होते ये लोग विरोधियों पर शांति के साथ ही विजय प्राप्त करने वाले होते हैं. शांति प्रिय होने के कारण ये लो ग कभी-कभी आलसी भी हो जाते हैं. इसी आदत की वजह से कार्यों में देरी भी हो सकती है. 

Source : News Nation Bureau

Religion Samudrik Shastra Astrology food Samudrik Shastra on Foot feet foot astro Samudra Shastra Prediction
Advertisment