Advertisment

Rose Flower Remedies For Money: गुलाब के फूल के ये अचूक उपाय, धन प्राप्ति का सरल मार्ग बताएं

आज हम आपको गुलाब के कुछ छोटे छोटे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आपके लिए धन प्राप्ति का सरल मार्ग खुल जाएगा और इन उपायों को निरंतर करते रहने से घर में मां लक्ष्मी की स्थिरता बनी रहेगी.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
गुलाब के फूल के ये अचूक उपाय, धन प्राप्ति का सरल मार्ग बताएं

गुलाब के फूल के ये अचूक उपाय, धन प्राप्ति का सरल मार्ग बताएं ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rose Flower Remedies For Money: गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है. ये फूल औषधीय गुणों से भी भरपूर है. गुलाब सफेद, गुलाबी और लाल रंग में अधिकतर पाया जाता है. हालांकि आजकल नीले और काले रंग के गुलाब भी पाए जाने लगे हैं. गुलाब की खुशबू से न सिर्फ मन शांत होता है बल्कि तनाव भी दूर हो जाता है. वहीं, इस फूल के टोटके भी बड़े लाजवाब होते हैं. ऐसे में आज हम आपको गुलाब के कुछ छोटे छोटे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आपके लिए धन प्राप्ति का सरल मार्ग खुल जाएगा और इन उपायों को निरंतर करते रहने से घर में मां लक्ष्मी की स्थिरता बनी रहेगी. 

यह भी पढ़ें: Vaishakh Month 2022: आज से शुरु हुआ वैशाख का महीना, 16 मई तक के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट यहां देखें

मनोकामना पूर्ति के लिए 
किसी भी शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को हनुमान जी को 11 ताजे गुलाब के फूल अर्पित करें. लगातार 11 मंगलवार तक इस उपाय को करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और साधक की मनोकामना पूर्ण करते हैं.

अचानक धन प्राप्ति के लिए 
यदि आप चाहते हैं कि आपको अचानक से धन प्राप्त हो तो इसके लिए इस उपाय को जरूर आजमाएं. शाम को गुलाब के फूल पर कपूर का टुकड़ा रख कर जला दें और कपूर के जल जाने के बाद वह टुकड़ा मां लक्ष्मी को अर्पित कर दें. 

घर में बरकत के लिए
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहे और कभी भी धन की कमी न हो तो इसके लिए मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली लेकर उन्हें एक लाल कपड़े में बांध लें और उसे एक सप्ताह के लिए मंदिर में रख दें. एक सप्ताह के बाद उस लाल रंग की पोटली को घर या दुकान की तिजोरियों में रख दें. इस उपाय से पैसा पानी की तरह व्यर्थ नहीं बहेगा.

ऋण मुक्ति के लिए
साबुत पंखुड़ी वाले पांच गुलाब के फूल लें. इसके बाद सवा मीटर सफेद कपड़े के चारों कोनों में 4 गुलाब बांध दें और पांचवां गुलाब मध्य में डालकर गांठ लगा दें. इसके बाद इसे ले जाकर किसी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दें. इस उपाय से ऋण मुक्ति होगी और घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2022 Shubh Muhurt, Puja Vidhi and Mahtva: साल का सबसे बड़ी शुभ तिथि अक्षय तृतीया आ रही है, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि समेत जानें इस दिन का खास महत्व

रोजगार के लिए 
मंगलवार से प्रारंभ करते हुए 40 दिनों तक रोज सुबह के समय नंगे पैर हनुमानजी के मंदिर में जाएं और उन्हें लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं. ऐसा करने से भी शीघ्र ही रोजगार मिलता है.

रोग निवारण के लिए 
यदि घर का कोई सदस्य काफी लंबे समय से बीमार है तो एक देशी अखंडित पान, गुलाब का फूल और कुछ बताशे रोगी के ऊपर से 31 बार वारें और उनको चौराहे पर रख दें. इसके प्रभाव से रोगी की दशा में शीघ्रता से सुधार होगा.

किस तरह गुलाब के फूल से स् rose remedies गुलाब के फूल के क्या उपाय हैं Gulab ke phool ke upay Rose Flower Remedies For Money gulab ke phool ke upay life in hindi gulab ke phool ke upay in hindi rose remedies in hindi rose flower remedies for life in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment