Reason Behind Not Serving 3 Roti in Thali: थाली में तीन रोटी होता है मृत व्यक्ति का खाना, इन चीजें को दर्शाता है तीन रोटियों का साथ में परोसे जाना

Reason Behind Not Serving 3 Roti in Thali: अक्सर घरों में खाना खाते वक्त थाली में 3 रोटी एक साथ परोसने के लिए मना किया जाता है. ऐसे में आज हम आपको इस बात का असली कारण बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों थाली में 3 रोटी परोसने की सख्त मनाही है.

Reason Behind Not Serving 3 Roti in Thali: अक्सर घरों में खाना खाते वक्त थाली में 3 रोटी एक साथ परोसने के लिए मना किया जाता है. ऐसे में आज हम आपको इस बात का असली कारण बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों थाली में 3 रोटी परोसने की सख्त मनाही है.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
थाली में तीन रोटी होता है मरे हुए इंसान का खाना

थाली में तीन रोटी होता है मरे हुए इंसान का खाना( Photo Credit : Social Media)

Reason Behind Not Serving 3 Roti in Thali: अक्सर घरों में खाना खाते वक्त थाली में 3 रोटी एक साथ परोसने के लिए मना किया जाता है. लोगों का मानना है कि जब किसी किसी को खाना खिलाया जाता है तो उस व्यक्ति कि थाली में एक साथ 3 रोटी कभी नहीं रखनी चाहिए. ज्यादातर लोग इसे सालों पुरानी चली आ रही परंपरा के तौर पर ही फॉलो करते हैं लेकिन असल वजह कोई नहीं जानता. ऐसे में आज हम आपको इस बात का चौंका देने वाला कारण बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों थाली में 3 रोटी परोसने की सख्त मनाही है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: Khatu Shyam Baba Aarti: खाटू श्याम जी की करेंगे ये आरती, पूरी हो जाएंगी मनोकामना सारी

- संख्या ज्योतिषी में धार्मिक कार्यों में तीन संख्या अच्छी नहीं मानी जाती. वहीं, मान्यतानुसार तीन को पूजा पाठ में या आम जीवन में भी दूर रखना चाहिए जिससे उसका बुरा प्रभाव कम से कम पड़े.   

- यह भी माना जाता है कि मृतक के नाम से लगाई जाने वाली भोजन की थाली में तीन रोटियां रखी जाती हैं जिसके कारण जीवित की थाली में तीन रोटियां रखना अशुभ मानते हैं. इसलिए परिवारों में लोग एक ही प्लेट में चाहे कितनी ही रोटी या पूड़ी परोसें लेकिन कभी तीन नहीं परोसते. 

- यह भी माना जाता है कि खाने में तीन रोटी एकसाथ इसलिए नहीं खानी चाहिए क्योंकि शरीर के वजन को बराबर और कंट्रोल में रखने के लिए दो रोटी खाना पर्याप्त है. एक कटोरी दाल, 50 ग्राम चावल, दो रोटी और एक कटोरी सब्जी को सबसे अच्छा माना जाता है. 

vastu related 3 roti teen roti kyu nahi khaani chahiye teen roti kyu nahi khaate why people dont serve three chapatis in thali Reason Behind Not Serving 3 Roti in Thali three rotis in thali astrology related to three rotis do not serve 3 rotis three roti
Advertisment