logo-image

हर साल से अलग होगी अहमदाबाद की रथ यात्रा, ये होंगे बदलाव

बताया जा रहा है कि इस बार की रथयात्रा में सिर्फ 3 रथ ही होंगे. इसी के साथ इस रथ यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.

Updated on: 17 Jun 2020, 10:25 AM

नई दिल्ली:

जगन्नाथ पुरी के बाद देश की सबसे बड़ी ओर भव्य रथयात्रा अहमदाबाद में निकलती है, लेकिन इस बार 23 जून को निकलने वाली रथयात्रा कोरोना की वजह से बेहद छोटी और सादगी पूर्ण होगी. बताया जा रहा है कि इस बार की रथयात्रा में सिर्फ 3 रथ ही होंगे. इसी के साथ इस रथ यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.

यहां जानिए इस साल रथ यात्रा में क्या होगा खास-

  • रथ को खींचने वाले खलाशी भी 4 फिट की दूरी के साथ रात खीचेंगे, 
  • हर बार यात्रा में 400 खलाशी होते थे लेकिन इस बार सिर्फ 120 ही होंगे
  • भजनमण्डली, अखाड़े, ट्रक, गजराज नहीं शामिल होंगे
  • सभी खलाशियों का मेडिकल चेकअप होगा
  • 12 घण्टो तक चलने वाली रथयात्रा 4 घण्टो में पूरी कर दी जाएगी
  • हर साल रथयात्रा 2 किलोमीटर लंम्बी होती है लेकिन इस बार सिर्फ रथ ही होंगे यात्रा में,
  • रथयात्रा के रूट ओर जनता कर्फ्यू होगा, और पूरे रूट पर पुलिस तैनात रहेगीं