Advertisment

Ramadan 2019: रमजान पर अपने दोस्तों को भेजें ये खास Ramadan Wishes मैसेज

आप इन रमजान मैसेज (Ramadan messages) को भेजकर अपने दोस्तों और परिवारवालों को रमजान की बधाई दें.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Ramadan 2019: रमजान पर अपने दोस्तों को भेजें ये खास Ramadan Wishes मैसेज

रमजान 2019 Ramdaan 2019 (फाइल फोटो)

Advertisment

रमजान 2019 (Ramdaan 2019) का महीना 5 मई शुरू होने वाला है, रमजान 2019 (Ramzan 2019) में रोज़ा रखना हर मुसलमान के लिए फर्ज हैं. पहला रोजा शनिवार 4 मई को चांद देखने के बाद रखा जाएगा. हर मुसलमान की जिंदगी में रमजान के महीने की खास अहमियत होती है. इस पाक महीने की शुरुआत के साथ ही अपने मुसलमान दोस्तों तथा परिवारवालों को रमज़ान की बधाई जरूर दें. आप इन रमजान मैसेज को भेजकर अपने दोस्तों और परिवारवालों को रमजान की बधाई दें.

1- आपकी सब तमन्नाएं पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।

यह भी पढ़ें- Ramadan 2019 India: जानिए कब शुरू होगा माहे रमजान, इस दिन होगा चांद का दीदार

2- ऐ चांद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे
मेरी तरफ से उनको Happy Ramadan कहना

यह भी पढ़ें- Ramadan recipes: इफ्तार में बनाएं पनीर ब्रेड रोल की ये हेल्दी बेक्ड रेसिपी

3- रमजान का चांद देखा,
रोजे की दुआ मांगी,
रोशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी,
रामादान मुबारक

यह भी पढ़ें- Ramadan Recipes: रमजान के इफ्तार में बनाएं ये दही से बने टेस्टी कबाब, पढ़ें रेसिपी

4- रमजान की आमद है
रहमतें बरसाने वाला महीना है
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में

5 -खुशियां नसीब हो जन्नत नसीम हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो
आप सभी को रमजान मुबारक!

यह भी पढ़ें- कैसे रखें गर्मियों में अपना ख्याल, इन फल और सब्जियां से खुद को रखें तंदुरुस्त

6- आसमान पे नया चाँद है आया,
सारा आलम ख़ुशी से जगमगाया,
हो रही है Saher-O-Aftar की तय्यारी,
सज रही हैं दुआओं की सवारी,
पूरे हों आपके हर अरमान,
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान…

7- सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको रमजान का महीना,
Happy Ramadaan!

Source : News Nation Bureau

Islamic Calendar Ramadan Wishes Ramadan 2019 Date ramadan 2019 Ramadan 2019 India Roza Moon Time Ramadan Roza In Ramadan Ramzan 2019 Ramzan Message Ramzan kab hai
Advertisment
Advertisment
Advertisment