/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/01/ram-navami-27.jpg)
ram Navami wishes 2025 freepik
Ram Navami Wishes 2025: हिन्दू धर्म में रामनवमी का पावन त्यौहार भगवान राम के जन्म का प्रतीक है, जिसे लोग बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाते हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल रामनवमी 06 अप्रैल 2025 यानी रविवार को मनाई जाएगी. कहा जाता है कि इस दिन भगवान राम की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
इस शुभ अवसर पर लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को संदेशों के जरिए शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में अगर आप भी राम नवमी के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को संदेशों के जरिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो ये भक्तिमय संदेश खास हो सकते हैं.
राम नाम का सहारा है,
जो भी लेता वो बहुत प्यारा है.
संकट हर लेते हैं पलभर में,
ऐसे राम हमारे हैं.
आप सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं 2025
राम नवमी का पावन त्यौहार है,
श्री राम का नाम सर्वस्व है.
जो जपे सुबह शाम राम का नाम,
सफल रहे सदा उसका जीवन है.
आप सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं
अयोध्या नगरी के राजा राम,
सत्य और धर्म के हैं श्री राम.
सबके दिल में बसे हैं राम,
आप सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं 2025
श्री राम की कृपा से जीवन सजेगा,
हर संकट क्षण में टलेगा.
जो भी जपे राम का नाम,
उसका जीवन खुशियों से भरा रहेगा
रामनवमी की शुभकामनाएं 2025
सत्य और धर्म की राह दिखाएं राम
सबके दिल में बसे हैं श्रीराम.
रामनवमी की शुभकामनाएं
राम नवमी का पावन पर्व है आया,
खुशियां अपने साथ लेकर लाया है.
जप लो राम का प्यारा नाम,
जीवन में आएगी बहार ही बहार.
आप सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं 2025
भगवान राम जिनका नाम है सबसे महान,
सत्य और धर्म की राह दिखाते हमेशा हमारे दिल में बस जाते हैं.
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.