Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन की तैयारी हर तरफ शुरू हो चुकी है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं, इसके साथ ही भाई अपनी बहन को आजीवन रक्षा का आश्वासन देता है. रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. इस साल रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त 2025 दिन शनिवार को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है. इस पर्व पर भाई बहन को भेंट के रूप में उपहार देता है. आइए आपको बताते हैं कि आप अपनी बहन की राशि के अनुसार उन्हें क्या गिफ्ट दें.
मेष राशि: राखी पर आप अपनी बहन को कोई खूबसूरत और यादगार तोहफा देना चाहते हैं तो कोशिश करिए उन्हें लाल रंग की चीजें ही दें.
वृषभ राशि: अगर आपकी बहन वृषभ राशि की है तो उन्हें चांदी का सामान देना शुभ रहेगा. आप चांदी से बना कोई भी ज्वेलरी उन्हें दे सकते हैं.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों बहनों के लिए हरे रंग का गिफ्ट देना शुभ होगा. आप अपनी बहन को हरे रंग की चूड़ी, बैग या फिर कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं.
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए आप चांदी का सामान चुनें. चांदी से बने सिक्का या फिर ज्वेलरी देना शुभ होगा.
सिंह राशि: आपकी बहन की राशि सिंह है तो आप उन्हें गोल्ड ज्वेलरी दे सकते हैं. कुछ भी ऐसा गिफ्ट करें जिसकी चमक एकदम अलग हो.
कन्या राशि: कन्या राशि वाली बहनों को हरे रंग का सामान देना शुभ होगा. अगर आप डायमंड ज्वेलरी दे सकते हैं तो ये भी अच्छा ऑप्शन होगा.
तुला राशि: तुला राशि वाली बहनों को चांदी की ज्वेलरी देना सबसे बेस्ट होगा.
वृश्चिक राशि: अगर आपकी बहन वृश्चिक राशि की हैं तो उन्हें लाल रंग का सामान दें. आप लाल रंग का ज्वेलरी या फिर कपड़ा बतौर गिफ्ट दे सकते हैं.
धनु राशि: बहन की राशि धनु है तो उन्हें इस बार रक्षाबंधन में पीले रंग का सामान देना शुभ होगा. आप चाहे गोल्ड ज्वेलरी भी दे सकते हैं.
मकर राशि: मकर राशि वाली बहनों को आप मोबाइल गिफ्ट में दे सकते हैं. आप चाहें तो उन्हें कुछ धार्मिक गिफ्ट भी दे सकते हैं.
कुंभ राशि: आपकी बहन कुंभ राशि की है तो आप इस बार उन्हें नीले रंग की चीज गिफ्ट के तौर पर दें. कुंभ राशि वालोंं के लिए ये रंग शुभ होगा.
मीन राशि: मीन राशि की बहन के लिए आप पीतल की चीजें चुन सकते हैं. आप अपनी बहन को पीले रंग का कोई भी सामान दे सकते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)