/newsnation/media/media_files/2025/08/06/raksha-bandhan-2025-1-2025-08-06-10-56-00.jpg)
Raksha Bandhan 2025 Photograph: (Freepik)
Raksha Bandhan 2025: सावन महीने की पूर्णिमा को हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रंग-बिरंगे रेशम के धागे बांधकर उसके मंगल की कामना करती हैं. भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के अटूट प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक रक्षाबंधन माना जाता है. बहने अपने भाई की कलाई पर जो रक्षासूत्र बांधती है. जो सिर्फ एक रेशम या धागे का बंधन नहीं, बल्कि जीवन भर के लिए सुरक्षा, प्रेम और साथ निभाने का वचन होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राखी का कौन सा रंग भाई के लिए शुभ होता है.
लाल रंग
राखी का लाल रंग साहस, शक्ति और आत्मविश्वास से जुड़ा हुआ होता है. इस रंग की राखी भाई की कलाई पर बांधने से भाई में निडरता और आत्मविश्वास जैसे गुण आते हैं.
पीला रंग
शास्त्रों के मुताबिक पीला रंग ज्ञान और तरक्की से जुड़ा हुआ माना जाता है. वहीं अगर आप चाहती हैं कि आपका भाई पढ़ाई या फिर अपने कामकाज में सबसे आगे रहे तो उसकी कलाई पर पीले रंंग की राखी बांधें.
हरा रंग
राखी का हरा रंग काफी शुभ माना जाता है. यह रंग शांति और संतुलन का प्रतीक है. वहीं अगर आपका भाई जीवन में किसी तरह के तनाव या फिर उलझन से जूझ रहा है, तो आप उसके लिए हरे रंग की राखी खरीदें.
सफेद रंग
राखी का सफेद रंग पवित्र मन और गुस्से पर नियंत्रण के लिए होता है.
काला रंग
राखी का काला या भूरा रंग भाई के जीवन में नकारात्मकता और सफलता की राह में रुकावट पैदा कर सकता है
सूती या रेशमी राखी
सूती या रेशमी धागे से बनी राखियां सुरक्षा का संकेत देती हैं. जबकि प्लास्टिक या रबर वाली राखियों में सकारात्मक ऊर्जा नहीं होती है. भाई की कलाई पर बांधने के लिए हमेशा प्राकृतिक धागे से बनी राखी खरीदें.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2025: सोना, चांदी या फिर सूत, जानिए भाइयों के लिए कौन सी राखी होगी फायदेमंद
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us