/newsnation/media/media_files/mms048ZYc26I6DJtpACG.jpg)
Raksha Bandhan 2024 Shubh Sanyog: भाई-बहन का रिश्ता सबसे अनोखा होता है. वे लड़ते झगड़ते हुए भी एक दूसरे से प्यार करना नहीं छोड़ते. बहनें हमेशा ही अपने भाइयों की खुशी चाहती हैं. भाई-बहन के प्यार को समर्पित त्योहार रक्षाबंधन हर साल पूरी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. जो भाई-बहन अपने व्यस्त जीवन में एक दूसरे से नहीं मिल पाते, वे भी इस दिन एक साथ होते हैं. इस साल राखी का ये शुभ पर्व 19 अगस्त को मनाया जाने वाला है. ऐसे में आइए इस लेख के जरिए आज हम आपको बताते हैं राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है, रक्षाबंधन के दिन कौन कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं. साथ ही जानिए भद्राकाल में राखी बांध सकते हैं या नहीं.
शुभ मुहूर्त और भद्राकाल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को ही मनाया जाने वाला है. इसके लिए सुबह 3 बजकर 4 मिनट पर शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा और रात 11 बजकर 55 मिनट तक इस त्योहार को मनाया जा सकेगा. लेकिन इसी दिन भद्राकाल भी होने जा रहा है, जिसका समय सुबह 5 बजकर 53 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. क्योंकि भद्राकाल को शुभ नहीं माना जाता, ऐसे में इस समय के दौरान बहनों को अपने भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए.
रक्षाबंधन 2024 राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा जो रात 9 बजकर 08 मिनट तक रहेगा. बता दें कि ये शुभ मुहूर्त 7 घंटे से अधिक समय तक रहेगा.
इस बार 6 शुभ संयोग में है रक्षाबंधन
इस बार रक्षाबंधन पर 6 शुभ संयोग भी बन रहे हैं. पहला तो ये है कि इस बार ये त्योहार सावन के सोमवार को मनाया जाने वाला है. जोकि धार्मिक दृष्टि से काफी शुभ माना जाता है. भगवान शिव की भी इस दिन विशेष कृपा बनी रहेगी. इसके अलावा इस दिन रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, राज पंचक योग और शोभन योग का निर्माण होने वाला है. इन संयोग का भाई-बहन के रिश्ते पर खूब अच्छा प्रभाव रहने वाला है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)