/newsnation/media/media_files/vmkpzsURCJfKrYml8bRS.jpg)
Raksha Bandhan Mantra (Social Media)
Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को देशभर में मनाया जाएगा. इस दिन पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इस योग में राखी बांधने से भाई-बहन के रिश्ते में अधिक प्यार बढ़ता है. मान्यता है कि यदि रक्षाबंधन पर पूरे विधि-विधान से भाई की कलाई पर राखी बांधी जाए तो उस पर भगवान की कृपा बनी रहती है.
रक्षाबंधन पर राखी बांधते समय इन खास बातों का जरुर ध्यान रखें. रक्षाबंधन के दिन मंत्र बोलते हुए राखी बांधने से देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानें रक्षाबंधन पर बहनें किस मंत्र के साथ भाई को राखी बांधें.
राखी बांधते समय कौन सा मंत्र बोलें
शास्त्रों के अनुसार, राखी बांधते समय मंत्र बोलना आशीर्वाद कवच की तरह काम करता है और लोगों की रक्षा करता है. इस लिए भाई की कलाई पर राखी बांधते समय बहनों को रक्षाबंधन मंत्र का जाप भी करना चाहिए क्योंकि बिना मंत्र जाप के राखी मात्र आभूषण बनकर रह जाती है. रक्षाबंधन के दिन सबसे पहले बहनें भाई को कुमकुम का तिलक लगाएं. रक्षाबंधन पर राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. राखी बांधते समय इस मंत्र का जाप करना चाहिए. मान्यता है इससे जीवन में प्रगति और सफलता मिलती है.
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि,रक्षे माचल माचल:।
मतलब- परम दयालु राजा बलि को जो पवित्र धागा बाँधा गया था, मैं वही पवित्र धागा तुम्हारी कलाई पर बाँधता हूँ, जो तुम्हें सदा के लिए विपत्तियों से बचाएगा.
राखी कैसी होनी चाहिए
राखी तीन धागों का होना चाहिए. राखी में लाल-पीले रंग का धागा होना चाहिए.
राखी न होने पर कलावा भी श्रद्धा पूर्वक बांध सकते हैं.
रक्षाबंधन पर बहन को करना चाहते हैं खुश, तो घूमें भारत की इन 7 जगहों पर
रक्षाबंधन के बाद राखी का क्या करें
जन्माष्टमी के दिन राखी लिखकर कहीं भी किसी पेड़ के पास रख दें या पानी में बहा दें. राखी को कभी भी इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)