logo-image

Raksha Bandhan 2022 Date, Time and Shubh Muhurt: 11 अगस्त को पड़ने वाली है भद्रा की काली छाया, अगले दिन इस शुभ मुहूर्त में राखी बांधना रहेगा उत्तम

Raksha Bandhan 2022: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन 11 अगस्त, दिन गुरुवार को पड़ रहा है. लेकिन ज्योतिष गणना के अनुसार, भद्रा होने के कारण 12 अगस्त को भी रक्षाबंधन मनाए जाने के लिए शुभ समय बन रहा है.

Updated on: 08 Aug 2022, 02:31 PM

नई दिल्ली :

Raksha Bandhan 2022: सावन का सबसे बड़ा त्यौहार 'रक्षाबंधन' बस आने को ही है. रक्षाबंधन को लेकर भाई बहनों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. हर साल रक्षाबंधन का पर्व सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन 11 अगस्त, दिन गुरुवार को पड़ रहा है. लेकिन ज्योतिष गणना के अनुसार, भद्रा होने के कारण 12 अगस्त को भी रक्षाबंधन मनाए जाने के लिए शुभ समय बन रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर 11 और 12 में से कौन सा दिन भाइयों को राखी बाँधने हेतु बहनों के लिए उचित रहेगा. 

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2022 Katha: रक्षाबंधन के त्योहार की ऐसे हुई थी शुरुआत, जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा

रक्षाबंधन 2022 तिथि (Raksha Bandhan 2022 Confirmed Date)
सावन मास की पूर्णिमा तिथि (श्रावण पूर्णिमा) 11 अगस्त 2022 को 10 : 38 AM से प्रारंभ होगी और अगले दिन यानी 12 अगस्त 2022 को प्रात: 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त को मनाया जाएगा. 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है. लेकिन ग्रहों की दशा और दिशा के आधार पर ज्योतिष गणना कहती है कि 11 अगस्त को भद्रा काल की छाया रहेगी. 

दरअसल, 11 अगस्त को भद्राकाल सुबह से रात 08 बजकर 51 तक है. हिंदू धर्म की मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इस लिए भाइयों को राखी न तो भद्राकाल में बांधी जा सकती है और न ही रात में. जबकि 12 अगस्त को भी सुबह 7 बजकर 05 तक पूर्णिमा तिथि रहेगी. इस समय भद्रा भी नहीं है और उदयातिथि भी है. इसलिए 12 अगस्त को राखी मनाना अत्यंत शुभ है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप 12 अगस्त को राखी बांधने की सोच रहें हैं तो सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले ही राखी बांध दें.