Purna Chandra Grahan: ब्लड मून 2025, जानें कब और कहां दिखाई देगा ये अनोखा पूर्ण चंद्रग्रहण

Blood moon 2025: साल 2025 में ब्लड मून देखने के लिए विश्वभर में लोग इंतजार कर रहे हैं. पूर्ण चंद्र ग्रहण कब लगने वाला है, इसे कहां और कैसे देखा जा सकेगा आइए जानते हैं.

Blood moon 2025: साल 2025 में ब्लड मून देखने के लिए विश्वभर में लोग इंतजार कर रहे हैं. पूर्ण चंद्र ग्रहण कब लगने वाला है, इसे कहां और कैसे देखा जा सकेगा आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
purna chandra grahan Blood moon 2025

Blood moon 2025 Photograph: (News Nation)

Purna Chandra Grahan: अगले महीने मार्च में एक अद्भुत खगोलीय घटना घटने वाली है, जिसे पूर्ण चंद्रग्रहण कहा जाएगा. इसे 'ब्लड मून' भी कहा जाता है. पिछली बार यह अद्भुत नज़ारा 8 नवंबर 2022 को देखने को मिला था और अब तीन साल बाद फिर से यह नजारा दुनिया के कुछ हिस्सों में दिखेगा. इस दौरान, उत्तर और दक्षिण अमेरिका के लोग इसे आसानी से देख सकेंगे.

Advertisment

ब्लड मून कब दिखाई देगा? (When will the blood moon be visible?)

मार्च 2025 में होने वाला ये पूर्ण चंद्रग्रहण लगभग 65 मिनट तक चलेगा जिसके दौरान चंद्रमा अपने सामान्य चमकीले सफेद रंग से बदलकर गहरा सुर्ख भूरा रंग धारण कर लेगा. 14 मार्च 2025 को चंद्र ग्रहण रात 11:57 से सुबह 6 बजे तक चलेगा. उत्तरी अमेरिका में यह 13 मार्च को दिखाई देगा. पूर्वी क्षेत्रों में आंशिक ग्रहण रात 1:09 बजे और पूर्ण ग्रहण 2:26 से 3:32 तक होगा. पश्चिमी क्षेत्रों में आंशिक ग्रहण रात 10:09 बजे और पूर्ण ग्रहण 11:26 से 12:32 तक होगा. चंद्र ग्रहण को नग्न आंखों से देखा जा सकता है. भारत में 7-8 सितंबर 2025 को अगला पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखाई देगा.

ब्लड मून क्यों होता है? (Why does blood moon happen?)

ब्लड मून एक खगोलीय घटना है जो तब होती है जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा एक सीधी रेखा में आ जाते हैं और पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पूरी तरह पड़ती है. जब सूर्य की रोशनी पृथ्वी के वायुमंडल से होकर गुजरती है, तो इसमें से नीली और हरी रोशनी बिखर जाती है, लेकिन लाल और नारंगी रोशनी मुड़कर चंद्रमा तक पहुंचती है. इसी कारण पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा लाल या सुर्ख भूरे रंग का दिखाई देता है, जिसे ब्लड मून कहा जाता है.

कहां दिखाई देगा ब्लड मून? (Where will the blood moon be visible?)

इस बार का ब्लड मून (Blood moon 2025) उत्तर और दक्षिण अमेरिका में देखा जा सकेगा. अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील और चिली जैसे देशों के लोग इस खगोलीय नज़ारे को अपनी खुली आँखों से देख सकेंगे. यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में भी यह आंशिक रूप से दिखाई दे सकता है. भारत और एशिया के अधिकांश हिस्सों में यह चंद्रग्रहण नहीं दिखेगा, लेकिन लोग इसे लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से देख सकते हैं.

ब्लड मून देखने के लिए टिप्स

अंधेरे स्थान पर जाएं, शहरों की रोशनी से दूर, खुले आसमान के नीचे यह नजारा ज्यादा स्पष्ट दिखाई देगा. इस घटना को देखने के लिए किसी दूरबीन या टेलीस्कोप की जरूरत नहीं होती. चंद्रग्रहण लगभग 65 मिनट तक रहेगा इसलिए सही समय पर इसे देखने के लिए पहले से तैयारी कर लें. अगर आप ऐसे स्थान पर हैं जहां ब्लड मून नहीं दिखेगा, तो इसे ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi lunar eclipse Super Blood Moon Chandra Grahan 2025 Grahan 2025 Blood moon 2025
      
Advertisment