Sawan 2025: सावन के पावन पर्व पर करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी खुशहाली
भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज

होली पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राहुल गांधी समेत दिग्गजों ने इस अंदाज में दी बधाई

पूरे देश में आज रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा केअध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देशवासियों को होली की बधाई दी है.

पूरे देश में आज रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा केअध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देशवासियों को होली की बधाई दी है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Happy Holi

होली पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राहुल गांधी समेत दिग्गजों ने इस अं( Photo Credit : News Nation)

पूरे देश में आज रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को रंग, अबीर और गुलाल लगाकर आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह त्योहार मना रहे हैं. इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत देशभर के कई मंत्रियों और नेताओं ने लोगों को बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को रंगों के इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगल की कामना की है. 

Advertisment

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को रंगों के इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगल की कामना की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा कि होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है. यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है। राष्ट्रपति ने सभी के मंगल की कामना करते हुए आगे कहा है कि मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के जीवन में खुशियों की कामना करते हुए होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को होली के पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि होली के रंग आप सभी के जीवन में प्रसन्नता एवं समृद्धि लाए. इस कामना के साथ समस्त देशवासियों को रंगों के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करें.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी को होली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर लिखा है होली पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हर्ष, उल्लास और सौहार्द का प्रतीक यह उत्सव आपके जीवन में नए उमंग और उत्साह का संचार करें.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर समस्त देश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दिलों को जोड़ने वाले त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी होली के शुभ अवसर पर समस्त देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सभी देशवासियों को रंगों की विविधता, सामूहिक हर्षोल्लास एवं आपसी मेल जोल के त्यौहार- होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रपति ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए की मंगल कामना
  • पीएम ने होली को बताया सद्भाव व मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण
  • राहुल ने कहा दिलों को जोड़ने वाले त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Source : News Nation Bureau

pm congratulates yogi pm modi congratulates the countrymen latestupdates narendra modi latest President Ramnath Kovind congratulates holi to countryman Rajnath Singh holi Amit Shah Holi JP Nadda holi Rahul Ganghi Holi Letter to Priyanka Gandh Holi
      
Advertisment