/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/04/punebhimashankartemple-78.jpg)
पुणे के भीमाशंकर मंदिर में पूजा-अर्चना (ANI)
महाशिवरात्रि को लेकर आज सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई. श्रद्धालु शिवलिंग में दूध और जल चढ़ाकर देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना कर रहे हैं. देवों के देव महादेव के बारे में कहा जाता है कि वह जिस पर भी प्रसन्न हो जाते हैं, उनकी झोली खुशियों से भर देते हैं. महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन शिव-पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था और इसी दिन प्रथम शिवलिंग भी प्रकट हुआ था. इस बार सोमवार को महाशिवरात्री होने से विशेष संयोग है.
Prayagraj: #Visuals from Sangam ghat on the occasion of #Mahashivratri and last 'shahi snan' of Kumbh Mela pic.twitter.com/kpGDNebdym
— ANI UP (@ANINewsUP) March 4, 2019
प्रयागराज में महाशिवरात्रि पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई लाख श्रद्धालु आज महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
Delhi: #Visuals from Gauri Shankar Temple on the occasion of #Mahashivratripic.twitter.com/zG1CxmacRb
— ANI (@ANI) March 4, 2019
दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए लोगों की लाइन लग गई है. यहां लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. मंदिर के अंदर मौजूद पूजारियों ने श्रद्धालुओं की पूजा कराई. भक्तों ने भी शिवलिंग पर दूध चढ़ाया.
Ghaziabad: #Visuals from Shri Dudheshwar Nath Mandir on the occasion of #Mahashivratripic.twitter.com/TsrrdpHxDS
— ANI (@ANI) March 3, 2019
दिल्ली एनसीआर से सटे गाजियाबाद जिले के दुधेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है. लोग शिवलिंग पर बेलपत्र और दूध-दही से चढ़ा रहे हैं.
Mumbai: Devotees throng Babulnath temple on the occasion of #Mahashivratripic.twitter.com/fAbf3yC1J2
— ANI (@ANI) March 3, 2019
मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गई है. इस दौरान लोगों ने बाबुलनाथ मंदिर में शिवलिंग की पूजा-अर्चना की. पुणे के भीमाशंकर मंदिर में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाकर शिवजी को प्रसन्न किया.
Pune: #Visuals from Bhimashankar Temple on the occasion of #Mahashivratri. pic.twitter.com/bD0MHk50Ci
— ANI (@ANI) March 4, 2019