logo-image

Pradosh Vrat 2020: प्रदोष व्रत आज, ऐसे करें पूजा, मिलेगा विशेष लाभ

यह व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. व्रती को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए.

Updated on: 20 Feb 2020, 07:32 AM

नई दिल्ली:

हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व है. इस साल ये व्रत आज यानी 20 फरवरी को किया जाएगा. प्रदोष व्रत भी भगवान शिव को समर्पित होते हैं. ऐसे में मान्यता है कि आज के दिन जो भी भगवान शिव की सच्चे दिल से आराधना करेगा, उसे भगवान शिव की कृपा प्राप्त होगी. हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, इस व्रत को रखने से लंबे समय के कर्ज से मुक्ति भी मिलती है.

यह व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है. व्रती को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद भगवान शिव का ध्यान करें. वैसे तो महादेव को ही मुख्य देवता माना जाता है, लेकिन उनके साथ उनकी पत्नी देवी पार्वती की भी पूजा होती है.

कैसे करें पूजा

भगवान शिव का ध्यान करने के बाद बेल पत्र, चावल, फूल पान-सुपारी चढ़ाकर दीप दिखाएं. दिन भर शिव मंत्र का जाप करें. आप 'ओम नम: शिवाय' या 'ऊं त्र्यम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टि वर्धनम' मंत्र का जाप कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Mahashivratri 2020: अपनी राशि के अनुसार इन मंत्रों का करें जाप, मिलेगा विशेष फल

हनुमान चालीसा का करें पाठ

दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को शिव की पूजा करें. हनुमान चालीसा का पाठ करना भी लाभदायी होता है. इस व्रत को करने से मंगल ग्रह भी शांत होता है. वहीं हर तरह का दोष मिट जाता है.

प्रदोष व्रत करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

1. प्रातकाल: (सुबह के समय) उठकर गुलाबी या हल्के लाल रंग के कपड़े पहनें.

2. चांदी या तांबे के बर्तन से शुद्ध शहद भगवान शिव के शिवलिंग पर अर्पित करें.

3. इसके बाद शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.

4. 108 बार सर्वसिद्धि प्रदाये नमः मंत्र का जाप करें.

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2020 : महाशिवरात्रि की पूजा विधि क्या है, जानें यहां

प्रदोष व्रत करने से मिलेगा ये लाभ

- जमीन जायदाद की समस्या से जल्द छुटकारा मिल सकता है.

- इस व्रत को करने से मनचाहा वर-वधू की प्राप्ति हो सकती है.

- धन की कमी से मुक्ति मिल सकती है.

- इस व्रत को करने से हर तरह के रोग दूर हो जाते हैं.

- प्रदोष व्रत करने से भगवान शिव की पूर्ण कृपा प्राप्त की जा सकती है.

- प्रदोष करने से वैवाहिक जीवन में आ रही सारी दिक्कतें दूर हो जाती है