दुर्गा पांडालों में दिखी देवी की भक्‍ति के साथ बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की शक्‍ति

दुर्गा पांडालों में देखें देवी की भक्‍ति के साथ बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की शक्‍ति

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
दुर्गा पांडालों में दिखी देवी की भक्‍ति के साथ बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की शक्‍ति

कोलकाता के एक पांडाल में एयर स्‍ट्राइक का मॉडल( Photo Credit : ANI)

देश भर में दुर्गा पूजा (Durga Puja) का उत्‍सव खूब धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कोलकाता में पूजा पंडालों की रौनक बढ़ गई है. इन पांडालों में कई देवी की भक्‍ति के साथ बालाकोट एयर स्‍ट्राइक (Balakot Air Strike) की शक्‍ति भी देखी जा रही. कहीं मां दुर्गे की प्रतिमा के संग अभिनंदन की मूर्ति भी पांडालों की शोभा बढ़ा रही है. वहीं पाकिस्‍तान के बालाकोट में हमारी वायुसेना के पराक्रम भी पांडालों की शोभा बढ़ा रही है. आइए देखें कोलकाता समेत देश के कई शहरों के अनोखे पांडाल..

Advertisment

वाराणसी में एक पांडाल मिशन चंद्रयान 2 को समर्पित है. पंडाल में इसरो प्रमुख के सिवन का मॉडल भी है. पूजा समिति के राजेश जायसवाल कहते हैं, "हम इसरो के मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन को भी चित्रित करना चाहते थे, इसलिए हमने अंतरिक्ष यात्रियों के मॉडल भी स्थापित किए.

कोलकाता में एक पांडाल ऐसा भी है जहां देवी दुर्गा की जगह अर्धनारीश्‍वर की प्रतिमा विराजमान है

श्रीलंका में भी दुर्गा पूजा की धूम

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

abhinandan Pandal durga-puja airstrike kolkata
      
Advertisment