Eye Flu: आईफ्लू के लिए ग्रह गोचर जिम्मेदार, इन राशि के लोगों को रहना होगा सावधान

Planet Transit is Responsible For Eye Flu: ग्रहों की बदलती चाल का असर हमारे स्वास्थ्य पर भी पड़ता है. जानें किस ग्रह गोचर के कारण फैल रहा है आई फ्लू

author-image
Inna Khosla
New Update
Planet transit is responsible for Eye Flu

Planet Transit is Responsible For Eye Flu( Photo Credit : News Nation)

Eye Flu: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो आई फ्लू या कंजेक्टिवाइटिस के लिए हाल ही में हुआ ग्रह गोचर जिम्मेदार है. सूर्य और चंद्रमा दोनों ही ग्रह प्रकाश देते हैं जब सूर्य और चंद्रमा पर किसी अशुभ ग्रह की दृष्टि हो तो इस तरह की आंखों से जुड़ी समस्या पैदा होती है.  18 जुलाई 2023 को ग्रहों की चाल में जो बदलाव आया है उस आधार पर कहा जा रहा है कि भारत में आई फ्लू की स्थिति पैदा हुई है. जैसा कि आप नीचे दिए चार्ट में देख सकते हैं कि कर्क राशि में सूर्य और चंद्रमा 0 डिग्री पर एक साथ स्थित हैं, और सूर्य और चंद्रमा दोनों को आंखों का कारक ग्रह कहा जाता है ऐसे में जब ये कमजोर स्थिति में हों तो इससे  पानी, नमी, जलवायु जैसे संक्रमण भी पैदा होते हैं. इसी तरह अगर शुक्र ग्रह की चाल देखें तो शुक्र ग्रह के बारे में कहा जाता है कि यह भी आंखों पर प्रभाव डालता है और इस मामले में यह दूसरे घर का स्वामी भी है. चार्ट को अगर गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि शुक्र मंगल के साथ स्थित है इतना ही नहीं इन दोनों ग्रहों पर शनि की सीधी दृष्टि है जिस वजह से पूरे देश में आई फ्लू या कंजेक्टिवाइटिस के फैलने का कारण बन सकता है. अब ऐसी स्थिति में किन राशि के लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है ये भी जानिए. 

Advertisment

publive-image

आईफ्लू के खतरे से ये राशि वाले रहें सावधान 

कुंडली विशेषज्ञों की मानें तो इस आई फ्लू का खतरा कई राशियों पर पड़ रहा है. अगर आपकी राशि इनमें से एक है तो आपको ज्यादा सतर्कता बरतने की जरुरत है. वृषभ राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि, और मीन राशि के जातकों आने वाले कुछ समय तक जब तक ग्रहों की चाल नहीं बदलती तब तक संभलकर रहने की जरुरत है. इस दौरान संक्रमण का खतरा आप पर ज्यादा बना नज़र आ रहा है. 

आईफ्लू से बचाव के ज्योतिषीय उपाय 

अपनी कुंडली के ग्रहों की स्थिति मजबूत करने के लिए आप प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.

भगवान शिव की पूजा करनें से भी आई फ्लू का खतरा कम होगा. 

मुमकिन हो तो चांदी के आभूषण पहनें और अगर संभव हो तो चांदी का दान भी करें. इस उपाय से भी आपकी कुंडली के ग्रह मजबूत स्थिति में आएंगे. 

‘चक्षुकी विद्या मंत्र’ का जाप करने से भी आंखों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. 

ध्यान रखें कि प्राचीन ज्योतिष्य ग्रंथों के आधार पर दी गई इस जानकारी की पुष्टि न्यूज़ नेशन नहीं करता. लेकिन बदलते ग्रहों की स्थिति के असर से बचाव के लिए बेहतर होगा कि आप सतर्क रहें. 

Source : News Nation Bureau

Eye flu planet transit
      
Advertisment