Peonia Flower For Early Marriage: बस एक बार इस फूल का पौधा घर में लगाएं, 'चट मंगनी पट ब्याह' के लिए तैयार हो जाएं

Peonia Flower For Early Marriage: वास्तु शास्त्र में ऐसे कई पेड़ पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में लगाने से आप अपनी कई तरह की मुश्किलों से निजात पा सकते हैं. उन्हीं में से एक है पियोनिया का पौधा.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Peonia Flower For Early Marriage

इस पौधे को घर में लगाएं, 'चट मंगनी पट ब्याह' के लिए तैयार हो जाएं ( Photo Credit : Social Media)

Peonia Flower For Early Marriage: वास्तु शास्त्र में ऐसे कई पेड़ पौधों के बारे में बताया गया है जिन्हें घर में लगाने से आप अपनी कई तरह की मुश्किलों से निजात पा सकते हैं. यहां तक कि वास्तु शास्त्र में पेड़, पौधों या फूलों के सकारात्मक प्रभाव से धन लाभ, जीवन में तरक्की, ग्रह दोष, विवाह आदि के बारे में भी बताया गया है. ऐसा ही एक पौधा है पियोनिया. वास्तु शास्त्र में इस पौधे को जल्दी शादी के योग बनाने वाला माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि इस पौधे को कैसे और किस दिशा में लगाना शुभ होता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Brahm Muhurt Money Dream: ब्रह्म मुहूर्त में दिखने वाले ये सपने हैं बेहद खास, अचनाक होने लगता है भारी धन लाभ

 वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि शादी नहीं हो पा रही है या किसी कारण से टलती जा रही है, तो घर में पियोनिया के फूल का पौधा लगाना चाहिए. पियोनिया के फूल को फूलों की रानी कहा जाता है. चूंकि ये फूल सौंदर्य, रोमांस के प्रतीक माने जाते हैं. इसलिए इनकी पॉजिटिव वाइब्स जल्दी शादी कराने में सहायक साबित होती है. 

परिवार में प्रेम बढ़ाने के लिए 
घर में लड़ाइयों और झगड़ों की एक वजह वास्तु दोष भी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके भी घर में हर छोटी बड़ी बात पर वाद विवाद होना शुरू हो जाता है. तो पियोनिया की पेंटिंग या इसका पौधा घर पर लगान चाहिए. इस पौधे को दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर लगाएं, क्योंकि इस दिशा का संबंध परिवार में रहने वाले लोगों के बीच के संबंध को दर्शाता है. 

जल्दी विवाह के लिए 
वास्तु के अनुसार, घर के ड्राइंग रूम में पियोनिया की पेंटिंग या फूल लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. इसके असर से लड़के या फिर लड़की के विवाह में हो रही देरी दूर होने लगती है और शादी झटपट संपन्न हो जाती है. 

सुखी जीवन के लिए 
सुखी जीवन के लिए पियोनिया के पौधे को घर में दक्षिण पश्चिम दिशा के कोने में लगाएं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से घर में प्रसन्नता का वास होता है और रिश्तों से मनमुटाव भी ख़त्म होने लगता है. 

बगीचे में इस दिशा में लगाएं पियोनिया
इसके अलावा यदि आप बगीचे में पियोनिया का पौधा लगा रहे हैं, तो घर के प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर लगाएं. इससे आपके घर में सकारात्मकता का वास होगा और हर प्रकार की नेगेटिव एनर्जी घर से बाहर निकल जाएगी.   

Early Marriage Vastu Tips vastu tips Peonia Flowers Early Marriage Upay
      
Advertisment