Pausha Putrada Ekadashi 2025: आज है साल की पहली एकादशी तिथि, करियर और कारोबार में तरक्की के लिए राशि अनुसार करें दान

Pausha Putrada Ekadashi 2025: साल 2025 की पहली एकादशी तिथि आने वाली है. इसे पौष पुत्रदा एकादशी कहा जाता है, निसंतान लोग पुत्र रत्न पाने के लिए इस एकादशी का व्रत रखते हैं. इसके अलावा आप करियर और कारोबार में तरक्की के लिए भी अपनी राशि अनुसार इस दिन दान कर सकते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
lord vishnu goddess laxmi

Pausha Putrada Ekadashi 2025

Pausha Putrada Ekadashi 2025: भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए हिंदू धर्म (hindu dharm) में पौष पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाता है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को रखने से निसंतान जातक को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है. जीवन में सुख-सौभाग्य और समृद्धि चाहते हैं तो इस दिन अपनी राशि अनुसार आपको दान करना चाहिए. करियर और कारोबार में तेजी से तरक्की के लिए ज्योतिष अनुसार खासतौर पर इस दिन ये दान करवाए जाते हैं. विष्णु जी के साथ देवी लक्ष्मी की कृपा भी उस जातक पर बरसने लगती है. पौष पुत्रदा एकादशी कब है और आपको क्या दान करना चाहिए आइए जानते हैं. 

Advertisment

कब है पौष पुत्रदा एकादशी (When is Pausha Putrada Ekadashi 2025)

साल 2025 की एकादशी तिथइ जनवरी 09, 2025 को 12:22 पी एम बजे से प्रारंभ हो रही है तो 10 जनवरी 10 को 10:19 ए एम बजे तक रहेगी. पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत शुक्रवार, जनवरी 10, 2025 को ही रखा जाएगा. 

11 जनवरी को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 07:15 ए एम से 08:21 ए एम

राशि अनुसार करें दान (Donate according to horoscope)

मेष राशि 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पौष पुत्रदा एकादशी तिथि के दिन अगर आप तांबे के बर्तन या लाल रंग का सामान दान करते हैं तो इससे आपका सौभाग्य बढ़ता है. 

वृषभ राशि 

पौष पुत्रदा एकादशी के दिन शुभ मुहूर्त में आप चावल और सफेद कपड़े का दान करें. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सफेद रंग की चीज़ों का दान करने से आप पर विष्णु जी की कृपा बरसने लगती है. 

मिथुन राशि 

हिंदू ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि के जातकों को इस दिन गौसेवा करनी चाहिए. हो सके को एकादशी तिथि (Ekadashi 2025) के दिन गौशाला में जाकर धन का दान दे आएं. 

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातरों को इस दिन चावल, चीनी, नमक और दूध जैसी चीज़ों का दान करना चाहिए. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ये दान इनके जीवन में आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा. 

सिंह राशि 

भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए आप पौष पुत्रदा एकादशी तिथि पर लाल रंग के कपड़ों या गेहूं का दान केरं. सिंह राशि के जातकों को जीवन में इससे तेजी से तरक्की के मार्ग खुलने शुरू हो जाएंगे. 

कन्या राशि 

आपको साबुत मूंग दाल और हरे रंग के वस्त्रों का किसी जरुरतमंद को दान करना चाहिए. ऐसा करने से कन्या राशि के जातकों का भाग्योदय होगा और चारों ओर से खुशियां आने लगेंगी. 

यह भी पढ़ें: Ekadashi 2025 List: साल 2025 में एकादशी तिथि कब-कब है, जानें जनवरी से दिसंबर तक सभी तिथियां

तुला राशि 

तुला राशि का स्वामी ग्रह शु्क्र होता है और इस बार पुत्रदा एकादशी व्रत (Pausha Putrada Ekadashi Vrat) भी शुक्रवार के दिन रखा जाएगा. ऐसे में आप सफेद खाने की चीजों या सफेद वस्त्र का दान करें. 

वृश्चिक राशि 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन आपको किसी बच्ची को लाल रंग के कपड़ों का दान करना चाहिए. देवी लक्ष्मी स्वरूप इस कन्या के आशीर्वाद से आपके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होगी. 

धनु राशि

भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए आप इस एकादशी के दिन पीले रंग के वस्त्रों का दान करें. आप ये दान किसी ब्राह्मण को भी कर सकते हैं. 

मकर राशि

करियर और कारोबार में तरक्की के लिए आप 10 जनवरी 2025 के दिन  काल रंग के कंबल और धनराशि का दान करें. ऐसा करने से आपकी किस्मत का दरवाजा खुलने में देरी नहीं लगेगी. 

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातक पौष पुत्रदा एकादशी (Pausha Putrada Ekadashi 2025) के दिन जूते चप्पलों या फिर नीले रंग की चीजों का दान करें. इससे आपके रास्ते में आ रही बाधाएं अपने आप दूर होती चली जाएंगी. 

मीन राशि 

आपको केले, चने की दाल, मूंग दाल या बेसन की दान करना चाहिए. पीला रंग विष्णु जी का प्रिय होता है. एकादशी पर की गयी पीली चीजों के दान से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Pausha Putrada Ekadashi 2025 New Year 2025 Horoscope रिलिजन न्यूज Ekadashi 2025
      
Advertisment