Paush Purnima 2021: पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान का है खास महत्व, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

28 जनवरी, गुरुवार को पौष पूर्णिमा पड़ रहा है. हिंदू धर्म में पौष माह का विशेष महत्व बताया गया है.  पौष माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा कहते हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं.

28 जनवरी, गुरुवार को पौष पूर्णिमा पड़ रहा है. हिंदू धर्म में पौष माह का विशेष महत्व बताया गया है.  पौष माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा कहते हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पौष पूर्णिमा 2021

पौष पूर्णिमा 2021( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

28 जनवरी, गुरुवार को पौष पूर्णिमा पड़ रहा है. हिंदू धर्म में पौष माह का विशेष महत्व बताया गया है.  पौष माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा कहते हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं. वहीं पौष पूर्णिमा पर गरीब, जरूरतमंद को दान देने से पुण्य लाभ मिलता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही सभी इच्छाएं भी पूर्ण होती है.  पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान के साथ सूर्य को अर्घ्य देने का भी विशेष महत्व है.

Advertisment

और पढ़ें: क्या आप जानते हैं भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र की कहानी, शिवपुराण में है इसका उल्लेख

पौष पूर्णिमा शुभ मुहूर्त

  • पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 28 जनवरी 2021 गुरुवार को 01 बजकर 18 मिनट से
  • पूर्णिमा तिथि समाप्त- 29 जनवरी 2021 शुक्रवार की रात 12 बजकर 47 मिनट तक

पौष पूर्णिमा के दिन इन बातों का रखें ख्याल

1. पूर्णिमा के दिन मांस-मदिरा और लहसन,प्याज के सेवन से बचना चाहिए.

2. इस दिन लोगों को अपशब्द कहने और गाली-गलौज से बचना चाहिए.

3. पौष पूर्णिमा के दिन चावल का दान करना चाहिए. शास्त्रों में चावल के दान का विशेष महत्व बताया गया है.

4. पूर्णिमा के दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. इससे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.

5. इस दिन गंगा नदी में स्नान या नहाने के पानी में गंगा मिलाकर स्नान करना चाहिए. 

6. पूर्णिमा पर गरीबों को फल, अन्न, कपड़ा, धन जैसी चीजें दान करनी .

Source : News Nation Bureau

Religion News in Hindi Ganga Snan धर्म समाचार paush purnima पूर्णिमा पौष Paush Purnima 2021 गंगा स्नान
      
Advertisment