Papmochani Ekadashi 2023 : पापमोचनी एकादशी के दिन करें ये उपाय, धन और आरोग्य की होगी प्राप्ति

पापमोचनी एकादशी यानि कि पाप का नाश करने वाली एकादशी.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Papmochani Ekadashi 2023

Papmochani Ekadashi 2023( Photo Credit : Social Media )

Papmochani Ekadashi 2023 : पापमोचनी एकादशी यानि कि पाप का नाश करने वाली एकादशी. यह एकादशी भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है. इस एकादशी के दिन किसी को भी बुरा भला या फिर झूठ न बोलें. वरना इस दिन व्रत और पूजा का फल नहीं मिलता है. बता दें, इस बार पापमोचनी एकादशी दिनांक 18 मार्च दिन शनिवार को है. तो ऐसे में आइएआज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि पापमोचनी एकादशी का महत्व क्या है. इस एकादशी का शुभ मुहूर्त क्या है,इस दिन कौन से उपाय करने से आरोगय की प्राप्ति होती है. 

Advertisment

पापमोचनी एकादशी का शुभ मुहूर्त 
इस साल दिनांक 18 मार्च दिन शनिवार को पापमोचनी एकादशी है. इस एकादशी का शुभ मुहूर्त दिनांक 18 मार्च को रात 02:06 मिनट से लेकर दिनांक 18 मार्च को सुबह 11:13 मिनट तक रहेगा. उदयातिथि के हिसाब से पापमोचनी एकादशी का व्रत दिनांक 18 मार्च को रखा जाएगा. इस व्रत का पारण दिनांक 19 मार्च को होगा. दिनांक 19 मार्च को सुबह 06:27 मिनट से लेकर 08:07 मिनट तक रहेगा. 

ये भी पढ़ें - Surya Gochar 2023 : सूर्य करेंगे मीन राशि में गोचर, इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान

जानिए क्या है इस व्रत के नियम
व्रत दो तरीके से रखा जाता है, एक निर्जला और एक फलहार. निर्जला केवल वही व्यक्ति रख सकता है, जिसकी सेहत ठीक हो. जो बीमार रहते हैं, जिन्हें दवा खाना होता है, वह फलहार रख सकते हैं. एकादशी की सुबह को स्नान करने के बाद  श्रीहरि भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. 

पापमोचनी एकदाशी के दिन करें ये उपाय 
1. सुबह स्नान करने के बाद व्रत संकल्प लें और श्रीहरि की पूजा करें. 
2. सूर्य देवता को अर्घ्य दें, साथ ही केले के पौधे में जल डालें. 
3. भगवान विष्णु को पीले फूल चढ़ाएं. 
4. श्रीमद्भगवदगीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करें. 
5. इस दिन इस मंत्र का जाप करें. 
ॐ हरये नमः

जानें क्या है इस एकादशी का महत्व 
इस एकदाशी का व्रत रखने से मन में एकाग्रता आती है और मन शांत रहता है. इसके साथ ही धन, आरोग्य और संतान की प्राप्ति होती है. इस व्रत को रखने से व्यक्ति मानसिक शांति भी मिलती है. 

HIGHLIGHTS

  • जानें कब है पापमोचनी एकादशी 
  • क्या है शुभ मुहूर्त 
  • इस दिन करें ये उपाय, होगी आरोग्य की प्राप्ति 
news nation videos न्यूज़ नेशन Papmochani Ekadashi Upay Papmochani Ekadashi 2023 Niyam Papmochani Ekadashi 2023 Shubh Muhurat news nation live tv Papmochani Ekadashi 2023 Importance papmochani ekadashi
      
Advertisment