logo-image

यहां देखें साल 2021 का पूरा पंचांग, जानें किस दिन मनाए जाएंगे कौन से तीज-त्योहार

हम सभी चाहते हैं कि अगले साल हम शुभ मुहुर्त पर ही अपने बड़े और शुभ काम करें, ताकि वह काम सफलतापूर्वक पूरा हो सके और ऐसे में पंचांग काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.

Updated on: 31 Dec 2020, 06:27 AM

नई दिल्ली:

अब से कुछ ही घंटों के बाद नया साल यानि साल 2021 की शुरूआत हो जाएगी और साल 2020 अपनी कड़वी यादों के साथ खत्म हो जाएगा. नया साल शुरू होने से पहले ही लोग 2021 में आने वाले शुभ मुहुर्त और तारीखों के बारे में जानने के लिए यहां-वहां सर्च कर रहे हैं. हालांकि, इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है क्योंकि हम सभी चाहते हैं कि अगले साल हम शुभ मुहुर्त पर ही अपने बड़े और शुभ काम करें, ताकि वह काम सफलतापूर्वक पूरा हो सके. हिंदू कैलेंडर में दृक पंचांग का खासा महत्व है, इसलिए आज आपके लिए साल 2021 का पूरा दृक पंचांग लेकर आए हैं.

पंचांग 2021