Palmistry 2023 : हथेली पर ये निशान बनाएगा आपको धनवान, क्या आप भी तो नहीं !

हथेली पर कई अनगिनत रेखाएं होती हैं.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Palmistry 2023

Palmistry 2023 ( Photo Credit : Social Media )

Palmistry 2023 : हथेली पर कई अनगिनत रेखाएं होती हैं, जिसका अलग-अलग अर्थ होता है. कई बार ऐसी रेखाएं होती हैं, जो हैशटैग का निशान बनाती है. ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों की हथेली पर ये निशान होता है, उन्हे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. ये लोग खूब नाम कमाते हैं. ऐसे लोग काफी भाग्यशाली माने जाते हैं. इनके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में इसी साइन के बारे में विस्तार से बताएंगे कि ये साइन व्यक्ति के जीवन में क्या परिणाम लेकर आता है. अंगुलियों पर '#' इस निशान का क्या मतलब बोता है.  

Advertisment

ये भी पढ़ें - Kharmas 2023 : आज से खरमास शुरू, वर्जित रहेंगे सभी शुभ काम, करें ये विशेष उपाय

ऐसे निशान कब अच्छे परिणाम देता है? 
जिन लोगों की हथेली पर हैशटैग (#) का निशान होता है. ऐसे लोगों का करियर खूब अच्छा होता है. इनके अंदर लीडरशीप क्वालिटी होती है. ऐसे लोग कारोबार में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. अगर ये निशान हृदय रेखा और भाग्य रेखा के बीच में हो, तो ऐसे लोग का किस्मत हमेशा साथ देती है. वहीं अगर ये निशान गुरु पर्वत पर दिखे, तो ऐसे लोगों के पास पैसों की कभी कमी नहीं होती है. अगर ये निशान बुध पर्वत पर बनता हुआ दिखे, तो ऐसे लोग समाज में बहुतड मान-सम्मान कमाते हैं. 

अगर अंगुलियों पर दिखे '#' का निशान 

1. इंडेक्स फिंगर पर दिखे ये निशान 
अगर हाथ के इंडेक्स फिंगर पर ये निशान दिखे, तो ऐसे लोग सरकारी संस्थान में नाम कमाते हैं. 

2.मिडिल फिंगर पर दिखे '#' का निशान 
अगर हाथ के मिडिल फिंगर पर ऐसे निशान दिखते हैं, तो ऐसे लोग करियर में खूब नाम कमाते हैं. इन्हें भाग्य
 का पूरा साथ मिलता है. 

3.अनामिका अंगुली पर '#' का निशान 
जिन लोगों के अनामिका अंगुली पर ऐसे निशान दिखते हैं, तो ऐसे लोग जीवन में बहुत संतुष्ट रहते हैं. इन्हें समाज में बहुत बड़ी उपलब्धी मिलती है. 

4.कनिष्ठा अंगुली पर '#' का निशान 
जिन लोगों के कनिष्ठा अंगुली पर ऐसे निशान दिखे, तो ऐसे लोग जीवन में बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हैं. ऐसे लोग खूब पैसा कमाते हैं.

hastrekha two lucky sign on palm Lucky Sign On finger न्यूज़ नेशन Money sign on palm news-nation palmistry hashtag sign on palm lucky sign on hand news nation live tv news nation live
      
Advertisment