पहिले-पहिले हम कइनी छठ मैया व्रत तहार... 2 साल पहले छठ के मौके पर लोक गायिका शारदा सिन्हा का यह गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो हुआ था. वैसे तो इस पारंपरिक गीत के बिना छठ पर्व अधूरा लगता है पर पटना के रहने वाले क्रांति प्रकाश झा के एलबम में धूम मचा दी. एलबम की सफलता के बाद दूसरे साल एक और एलबम सामने आया. यह भी हिट रहा और यूट्यूब पर तीसरा एलबम भी आ गया है. इस बार आवाज शारदा सिन्हा की नहीं है. इस पूरे वीडियो को हम देखेंगे पर जानें पहले एलबम में क्या था..
Advertisment
पहले एलबम में विदेश में रहने वाला एक बेटा छठ पर घर नहीं जा पाता. फोन पर जब मां से बात होती है तो उसे पता चलता है कि गांव पर भी उसके घर में छठ नहीं मनाया जाएगा, जिससे वो बेहद उदास हो जाता है. इसके बाद उसकी पत्नी रात भर नेट पर सर्च करके छठ पूजा के बारे में पढ़ताी है और सुबर नाक तक सिंदूर लगाकर कहती है कि घर की परंपरा कबहो न टूटी... उसकी पत्नी घर पर छठ करने की परंपरा को आगे बढ़ाती है.
इसके बाद दूसरा एलबम आया और इसमें कहानी ये है कि पत्नी प्रेगनेंट है और पति व्रत रहता है.