Paan ke Patte ke Upay : सनातन धर्म में पूजा-पाठ का खास महत्व है. वहीं पूजा-पाठ के लिए कई सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें से एक सामग्री पान का पत्ता है. पान का पत्ता पूजा में विशेषकर इस्तेमाल किया जाता है. वहीं हनुमान जी के साथ-साथ शिव जी को पान का पत्ता बेहद प्रिय है. कहते हैं, अगर मंगलवार या फिर शनिवार को हनुमान जी को पान का पत्ता चढ़ाया जाए, तो उस व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में पान के पत्तों के कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से आपके जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें-Mangal Margi 2023: नए साल में इन पांच राशिवालों के सारे काम होंगे मंगल, यहां पढ़ें
पान के पत्तों से करें ये उपाय, आपके सारे काम होंगे सफल
1. मंगलवार के दिन चढ़ाएं बजरंगबली को पान का पत्ता
धार्मिक मान्यता के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का पत्ता चढ़ाए. पान का पत्ता चढ़ाने से आपके सारे संकट दूर हो जाएंगे और आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी.
2.भगवान शिव को चढ़ाएं पान का पत्ता
सोमवार के दिन भगवान शिव को गुलकंद से बने पान जिसमें सारे पान की सामग्री सम्मिलित होती है. ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी.
3.व्यापार में आ रही बाधा हो जाएगी दूर
अगर आपके व्यापार में कोई बाधा आ रही है, तो 5 पान के पत्ते, 5 पीपल के पत्ते और 8 भिंडी के पत्ते एक धागे में बांधकर पूर्व दिशा में उसे बांध दें. इससे आपके व्यापार में वृद्धि होगी और बिक्री में ज्यादा बढ़ोतरी होगी.
4.हर काम में पाना चाहते हैं सफलता
पान के पत्ते में हिंदू देवी-देवता वास करते हैं. अगर भगवान के चरणों में इन पत्तों को अर्पित किया जाए, तो नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और आपके सारे काम बनने लग जाते हैं.
ये भी पढ़ें-Money Astro Tips : मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न, तो सुबह उठते ही करें ये 5 काम
5. रविवार को दान करें एक पान
रविवार के दिन किसी व्यक्ति को पान का पत्ता दान करें, इससे आपके जीवन में खुशियों का संचार होगा.