Shaadi Vivah Ke Upay: क्या आज है आपकी वेडिंग एनिवर्सरी, राशिवार करें ये उपाय, सात जन्मों तक बना रहेगा आपका रिश्ता

Shaadi Vivah Ke Upay: शादी का रिश्ता अटूट बनाना चाहते हैं तो आप अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन राशि के अनुसार ये आसान से उपाय करें.

author-image
Inna Khosla
New Update
On your wedding anniversary do these upay based on your zodiac sign for relationships like Lord Kris

Shaadi Vivah Ke Upay( Photo Credit : freepik.com)

Shaadi Vivah Ke Upay: शादी एक बहुत ही खूबसूरत सा रिश्ता होता है. इस रिश्ते को आप अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन एक आसान सा उपाय करके और भी मजबूत बना सकते हैं. जिस तरह से शादी के पवित्र बंधन में बंधने के लिए सात फेरों के साथ सात वचनों की जरुरत होती है उसी तरह से शादी की हर सालगिरह पर एक छोटा सा उपाय आपके रिश्ते को और भी मजबूत बना सकता है. पति अपनी राशि के हिसाब से और पत्नी अपनी राशि के हिसाब से ये उपाय करें. अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए अगर आप अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन ये उपाय करेंगे तो इससे आपका रिश्ता ना सिर्फ और भी मजबूत होगा बल्कि बुरी नज़र से भी बचेगा. 

Advertisment

मेष- इस राशि वाले जातक भगवान गणेशजी के दर्शन करें एवं ‘गं गणपतये नमः’ की 9 माला जाप करें. बप्पा के आशीर्वाद से जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आएगी. 

वृषभ- इस राशि वाले कन्या का पूजन करें एवं दुर्गा चालीसा का पाठ करें. इससे आपके रिश्ते में और भी मजबूती आएगी. 

मिथुन- इस राशि वाले शक्ति की आराधना करें. आपके रिश्ते पर माता का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा. 

कर्क- इस राशि वाले गुरु के दर्शन करें शिव चालीसा पढ़ें. माता पार्वती और भगवान शिव की तरह आपका रिश्ता भी अटूट बना रहेगा. 

सिंह- इस राशि वाले सुबह सूर्य दर्शन करें और आदित्य ह्रदयस्तोत्रम का पा ठ करें. 

कन्या- इस राशि वाले दुर्गा के दर्शन करें और गणेश चालीसा पढ़ें.

तुला- इस राशि वाले राधा कृष्ण के दर्शन करें और कृष्णाष्टक या ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’  मंत्र की माला जपें .

वृश्चिक- इस राशि वाले शिवजी के दर्शन करें और शिव के द्वादश नाम का उच्चारण करें

धनु- इस राशि वाले दत्त भगवान के दर्शन करें और गुरु का पाठ करें.

मकर- इस राशि वाले हनुमान जी के दर्शन करें एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें.

कुंभ- इस राशि वाले राम-सीता के दर्शन करें और रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें. 

मीन- इस राशि वाले श्री गणेश या सांईं बाबा के दर्शन करें और ‘बृं बृहस्पतये नम:’ की 9 माला जप करें.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Source : News Nation Bureau

shaadi vivah Religion shadi ki astrology Lord Krishna Radha Wedding Anniversary shadi shaadi vivah 2023 Shadi Ke Upay
      
Advertisment