Ardha Kendra Yoga: 14 जनवरी को गुरु-मंगल बनाने वाले हैं अर्धकेंद्र योग, मकर संक्रांति से चमकने लगेगी इन राशियों की किस्मत

Ardha Kendra Yoga: आने वाली मकर संक्रांति का दिन बेहद शुभ होने वाला है. सूर्योदय के साथ ही ऐसे शुभ योग का निर्माण होगा जिससे नौकरी में तरक्की, व्यापार में वृद्धि और लव लाइफ में खुशियां आनी शुरू हो जाएंगी.

Ardha Kendra Yoga: आने वाली मकर संक्रांति का दिन बेहद शुभ होने वाला है. सूर्योदय के साथ ही ऐसे शुभ योग का निर्माण होगा जिससे नौकरी में तरक्की, व्यापार में वृद्धि और लव लाइफ में खुशियां आनी शुरू हो जाएंगी.

author-image
Inna Khosla
New Update
mantras according to your zodiac sign during Mahalakshmi fast

Ardha Kendra Yoga

Ardha Kendra Yoga: अर्धकेंद्र शब्द का अर्थ है कि दो ग्रह एक दूसरे से लगभग बराबर दूरी पर स्थित हों. 14 जनवरी को गुरु और मंगल जब इस योग का निर्माण करेंगे तब जिन राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा उन लोगों में साहस, आध्यात्मिक ऊर्जा, और नेतृत्व क्षमता में सकारात्मक बदलाव दिखने लगेंगे. इस योग में गुरु की बुद्धिमत्ता और मंगल की ऊर्जा का मेल होता है जिससे व्यक्ति में निर्णय लेने की क्षमता और लक्ष्य प्राप्ति का जुनून बढ़ता है. इस योग से व्यक्ति में आत्मविश्वास और संघर्षशीलता बढ़ती है. जीवन में बाधाओं को पार करने की ताकत मिलने लगेगी और नेतृत्व क्षमता के साथ सामाजिक सम्मान प्राप्त होने लगेगा. अगर यह योग शुभ भावों में बने, तो यह व्यक्ति को धन, शिक्षा, और समाज में उच्च स्थान प्रदान करता है. किन राशियों की किस्मत इस शुभ योग से चमकने वाली है आइए जानते हैं. 

Advertisment

कन्या राशि 

कन्या राशि के लोगों को बंपर लाभ मिलने वाले हैं. उनके पुराने रुके हुए काम इस दिन से अचानक बनने लगेंगे. नौकरी में हो सकता है कि आप थोड़ा दबाव महसूस करें लेकिन पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी. आप अपना बिजनेस शुरू करने या उसे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. ये सफलता का समय होगा. आप जितनी मेहनत करेंगे आपको उसका उम्मीद से कई गुना बड़ा परिणाम मिलेगा. पार्टनरशिप से भी आपको लाभ मिलेंगे. धन कमाने का समय है. 

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए अर्धकेंद्र योग लकी साबित होगा. गुरु ग्रह के शुभ परिणाम आपको नई नौकरी दिला सकते हैं. बदलाव का समय है अगर आप नौकरी छोड़ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस दौरान कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं. लाभ का समय है, लेकिन मेहनत भरपूर करनी होगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी. घर में शांति बनाए रखें. वरिष्ठ अधिकारियों से भी आपको इस बीच आर्थिक लाभ मिल सकता है. 

कुंभ राशि 

जिंदगी से मजे से जीने के दिन शुरू हो रहे हैं. अर्धकेंद्र योग आपकी मेहनत का परिणाम देने के लिए बन रहा है. करियर में अब तक आपने जो चाह अगर वो नहीं मिला तो अब आपको मिलकर ही रहेगा. इस दौरान आप मेहनत से नई नौकरी या नौकरी में तरक्की पा सकते हैं. पार्टनरशिप में बिजनेस करने से भी आपको फायदा ही मिलेगा. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi mangal grah Guru Grah January 2025 Horoscope Makar Sankranti 2025
      
Advertisment