logo-image

1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी तो 2 से शुरू हो रहा पितृपक्ष, देखें सितंबर में त्योहार की पूरी लिस्ट

कल मंगलवार से सितंबर का महीना शुरू हो रहा है. धर्म-कर्म की दृष्‍टि से यह महीना खास रहने वाला है. सितंबर के पहले ही दिन अनंत चतुर्दशी पड़ रहा है तो दूसरे दिन से पितृपक्ष यानी श्राद्ध शुरू हो रहे हैं, जो 17 सितंबर तक रहेंगे.

Updated on: 31 Aug 2020, 04:27 PM

नई दिल्ली:

कल मंगलवार से सितंबर का महीना शुरू हो रहा है. धर्म-कर्म की दृष्‍टि से यह महीना खास रहने वाला है. सितंबर के पहले ही दिन अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2020) पड़ रहा है तो दूसरे दिन से पितृपक्ष (Pitru Paksha) यानी श्राद्ध (Shradha) शुरू हो रहे हैं, जो 17 सितंबर तक रहेंगे. श्राद्ध खत्‍म होने के अगले दिन से 18 सितंबर से अधिकमास (Adhik Maas) शुरू होगा. हिंदू धर्म के हिसाब से इस बार सितंबर माह बड़ा ही खास होगा. इस महीने कई खास त्‍योहार (Festival In September) भी पड़ने वाले हैं.

  • 1 सितंबर, मंगलवार: अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, पूर्णिमा
  • 2 सितंबर, बुधवार: भाद्रपद पूर्णिमा, श्राद्ध की शुरुआत
  • 5 सितंबर, शनिवार: संकष्टी चतुर्थी
  • 10 सितंबर, गुरुवार: जिउतिया व्रत, आखिरी महालक्ष्मी व्रत, कालाष्टमी, रोहिणी व्रत
  • 13 सितंबर, रविवार: इन्दिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध
  • 15 सितंबर, मंगलवार: मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
  • 16 सितंबर, बुधवार: कन्या संक्रांति
  • 17 सितंबर, गुरुवार: अश्विन अमावस्या, सर्व पितृ अमावस्या, विश्‍वकर्मा पूजा
  • 18 सितंबर, शुक्रवार: पुरुषोत्तम अधिकमास प्रारंभ, चंद्र दर्शन
  • 20 सितंबर, रविवार: विनायक चतुर्दशी व्रत
  • 22 सितंबर, मंगलवार: स्कंद षष्‍ठी
  • 24 सितंबर, गुरुवार: मासिक दुर्गाष्टमी
  • 27 सितंबर, रविवार: पद्मिनी एकादशी, पुरुषोत्तमी एकादशी, कमला एकादशी, विश्‍व पर्यटन दिवस
  • 28 सितंबर, सोमवार: पंचक प्रारंभ
  • 29 सितंबर, मंगलवार: प्रदोष व्रत (शुक्ल)