/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/06/nusarat-66.jpg)
पति निखिल जैन के साथ नुसरत( Photo Credit : ANI)
पूरे देश में नवरात्रि (Navaratri 2019) की धूम है. कोलकाता में मां दुर्गा के पांडाल सजे हुए हैं. मां के भक्तों में टीएमसी सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) भी हैं. पति निखिल जैन के साथ नुसरत (Nusrat Jahan) ने मां दुर्गा की हाथ जोड़कर आराधना कीं और इस मौके पर ढाक भी बजाया पर नुसरत की ये तस्वीरें कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने उन्हें ट्रोल कर दिया.
#WATCH Kolkata: Trinamool Congress MP Nusrat Jahan dances as husband Nikhil Jain plays the 'dhak' at Suruchi Sangha. #DurgaPuja2019pic.twitter.com/QIZWJSmx30
— ANI (@ANI) October 6, 2019
लाल और पीले रंग की साड़ी और गोल्डन ज्वेलरी के साथ सिंदूर लगाए नुसरत (Nusrat Jahan) की मां दुर्गा की आराधना करते हुए कई तस्वीरें पर सोशल मीडिया आईं तो मुस्लिम कट्टरपंथियों को यह नागवार गुजरा. उन्होंने ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि अच्छा हो अगर इन्होंने अपना धर्म बदल लिया हो. एक अन्य यूजर ने लिखा- सावधान रहिए. जल्द ही आपको फतवा जारी हो जाएगा. वैसे नवरात्रि (Navaratri 2019) की शुभकामनाएं. मां दुर्गा आप पर अपना आर्शीवाद बनाए रखें.
Madam @nusratchirps ji,
Beware, you will soon face a fatwa by the islamic bigots.Btw happy Navratri, May Mata "Mahagauri" bless you with her choicest blessings.🙏#durgaashtami
— 🇮🇳Abhishek Narsingh.ॐ (@AmanPradyuman) October 6, 2019
एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि लिखा- ये न तो हिंदू का सम्मान करती है और न ही मुसलमान का. ये सिर्फ दोनों धर्मों का अनादर कर रही है. जब आप एक मुस्लिम हैं और आपको सिर्फ अपने धर्म में विश्वास करना चाहिए. आप किसी अन्य धर्म का पालन नहीं कर सकते.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो